उत्तर प्रदेश में मोबाइल रिचार्ज करने वाली दुकानों में लड़कियों और महिलाओं के नंबर 50 से 500 रुपए में मनचले लड़कों को बेचे जाने का मामला सामने आया है। इसका मकसद सिर्फ और सिर्फ महिलाओं को परेशान कर उन्हें ब्लैकमेल करना था। यह धंधा छुपकर नहीं बल्कि खुलेआम चल रहा था। जब वुमेन हेल्पलाइन नंबर में शिकायतों का इजाफा हुआ तो पुलिस ने इस गोरखधंधे का सच सबके सामने उजागर किया।
खूबसूरत लड़िकयों को बनाते थे टारगेट
यूपी पुलिस के मुताबिक सुंदर लड़कियों को टारगेट बनाया जाता था। दुकान में जैसे ही ऐसी कोई लड़की मोबाइल रिचार्ज करवाने आती थी तो उसका नंबर रजिस्टर में लिखकर उसके आगे स्पेशल साइन लगा दिया जाता और अच्छे दामों में वो नंबर लड़कों को बेच देते थे।
भेजते थे अश्लील फोटो/वीडियो
नंबर खरीदने वाले मनचले लड़के लड़कियों और महिलाओं को फोन पर दिनभर तंग करते हैं। उनसे दोस्ती करने के लिए कहते हैं व अश्लील तस्वीरें, फोटो और वीडियो भेजकर परेशान करते।
परेशानी हो तो शिकायत दर्ज करें
यूपी के एडीजी (लॉ एंड आर्डर) दलजीत चौधरी ने कहा है कि पूरे मामले की जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि जब भी महिलाओं और लड़कियां ऐसी परेशानी का सामना करें तो वो इसकी शिकायत हेल्पलाइन नंबर 1090 नंबर पर जरूर दर्ज कराए।
ऐसे करवाएं फोन रिचार्ज
- दुकान पर जाकर अपना नंबर रजिस्टर में लिखने की जगह उसी समय वेंडर को बोलकर रिचार्ज कराएं।
- हो सकें तो ऑनलाइन रिचार्ज करवाने की आदत डाल लें।
- आप रिचार्ज कूपन लेकर भी सुरक्षित मोबाइल रिचार्ज करवा सकती हैं।
ये भी पढ़ें —
अगर मोबाइल चोरी हो जाए तो घबराएं नहीं, फॉलो करें ये टिप्स
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।
