डोली-पोली बैग
सामग्री :- क्रीम ऊन 100 ग्राम, बादामी ऊन 25 ग्राम, काली, लाल, फिरोजी व नारंगी ऊन थोड़ी-थोड़ी, 9 नं. का क्रोशिया।
पीछे का भाग :- क्रीम ऊन से 38 चे. पर ट्रे. बनाते हुए लंबाई पूरी करें। तैयार भाग की दोनों साइड्स पर ट्रे. की बुनाई में 1 पंक्ति क्रीम, 1 बादामी, 2 क्रीम व 1 बादामी बनाएं।
सामने का भाग :- मोटिफ डालते हुए पीछे के भाग के समान बुनें।
पट्टी :- क्रीम ऊन से 8 ट्रे. की आवश्यकतानुसार लंबी पट्टी बुनकर आगे-पीछे के भागों के बीच में 3 साइड्स पर लगा लें। ऊपर की पट्टी (लटकाने के लिए) बनाने के लिए 4 पंक्तियां यथावत 8 ट्रे. की बुनें। अगली 2 पंक्तियों में दोनों किनारों पर 1-1 ट्रे. घटाएं। शेष 4 ट्रे. पर बुनते हुए लंबाई पूरी करें। 2 पंक्तियों में किनारों पर 1-1 ट्रे. बढ़ाकर 8 ट्रे. कर लें। 4 पंक्तियां बुनकर ऊन तोड़ दें व यथास्थान जोड़ दें। बैग की खुली किनारियों व पट्टी के दोनों ओर बादामी ऊन से किनारी बनाएं। इसके लिए 3 चे. बनाकर 1 सेमी. की दूरी पर स्लि.स्टि. द्वारा जोड़ती जाएं।
अगले पेज पर देखिए और डिज़ाइन…..
मोबाइल बैग

सामग्री:- हल्के व गहरे बैंगनी रंग में थोड़ी-थोड़ी ऊन, 11 नं. का क्रोशिया व 1 फूल।
रंग-बिरंगा बैग

सामग्री:- मिश्रित रंग की मोटी ऊन 50 ग्राम, खिलते हुए 8 रंगों में थोड़ी-थोड़ी ऊन, 6 नं. का क्रोशिया व 2 बटन।
मुख्य बुनाई:- इतनी चे. डालें कि 4 से विभाजित करने पर 2 शेष बचे। पंक्ति 1 सभी चे. पर 1-1 ट्रे. बनाएं। पंक्ति 2 *2 चे., 2 ट्रे. छोडक़र 2 चे. को बीच में लेते हुए 1 पंक्ति पहले के 2 ट्रे. पर 2 ट्रे. *चिह्न से चिह्न तक दोहराएं। अंत में 2 चे. बनाकर अंतिम स्टि. पर स्लि.स्टि. द्वारा जोड़ें। पंक्ति 4 2 चे. को बीच में लेते हुए एक पंक्ति पहले के 2 ट्रे., पर 2 ट्रे., * 2 चे., 2 ट्रे. छोडक़र 2 चे. को बीच में लेते हुए एक पंक्ति पहले के 2 ट्रे. पर 2 ट्रे., *चिह्न से चिह्न तक दोहराएं। पंक्ति 3, 4 को दोहराते हुए बुनाई पूरी करें।
विधि :- बैग को साइड से बुनना शुरू करें। सामने का भाग 34 स्टि. पर व पीछे का भाग 50 स्टि. पर विभिन्न रंग की पट्टियां डालते हुए बुनें। दोनों भागों को सीकर सामने के भाग पर 2 बटन लगा लें।
अगले पेज पर देखिए और डिज़ाइन…..
क्लच बैग

सामग्री:- 20 ग्राम सफेद ऊन, 15 ग्राम लाल, थोड़ी सी हरी ऊन, 9 नं. की सलाई।
विधि:- 9 नं. की सलाई पर हरी ऊन से 45 फं. डाल कर 6 स. गा.स्टि. से बुनकर 2 स. सी. उ. बुनने के बाद से ऊन से 2 स. बुनकर लाल ऊन से कोई 6-7 की बेल बुनें। 14 स. सफेद फिर चिडिय़ा वाला डिजाइन डालें। 6 स. सफेद से बुनकर चिडिय़ा का डिजाइन उल्टा करके डालें। 4 स. सफेद ऊन से फिर बेल। 2 स. सफेद, 2 हरी, 6 स. हरी ऊन से गा.स्टि. से बुनें और फं. बंद कर दें। दोनों तरफ से सिलाई करें, इसके बराबर किसी पुराने कपड़े से बीच का भाग सिल कर जिप लगा दें। इसे कल्चर के बीच रख कर जिप को बाहर वाले भाग से सिल लें।
अगले पेज पर देखिए और डिज़ाइन…..
बबल्स बैग

सामग्री :- 300 ग्राम फिरोजी बबल्स वाली ऊन, 1 मीटर मैचिंग लेस, 12 इंच मोटी चेन।
विधि :- 9 नं. की स. पर 30 फं. डालें, स्टा.स्टि. से 2 स. बुनकर दोनों तरफ 1-1 फं. बढ़ाते जाएं। 4 इंच बनाकर बिना बढ़ाए 6 इंच बना कर दोनों तरफ 1-1 इंच घटाएं। 3 इंच बना कर 2½ इंच सीधा बुन कर फं. बंद करें व 1 इंच अंदर मोडक़र सी लें। अंदर सफेद कपड़े की लाइनिंग लगा कर ऊपर चेन लगाएं और लाइनिंग को ऊपर सी लें। लेस के दो भाग करके ऊपर हैंडल के लिए सी लें। आपका बैग तैयार है।
अगले पेज पर देखिए और डिज़ाइन…..
मल्टीकलर बैग

सामग्री :- सफेद, गुलाबी व हरे रंग में थोड़ी-थोड़ी ऊन, 12 नं. की सलाईयां, मोटी सूई व 2 बटन।
विधि :- 47 फं. से बैग के दोनों भागों को बुनकर सी लें। ऊपर का 1 सेमी. भाग अंदर की ओर मोडक़र सी लें।
हैंडल :- हरी ऊन से 40 फं. पर गा.स्टि. में 3 सलाईयां बुनकर सभी फं. बंद कर दें। इस तरह 2 हैंडल बुनकर आगे-पीछे के भागों पर सी दें। यथास्थान 2 शो बटन लगा दें।
अगले पेज पर देखिए और डिज़ाइन…..
मिनी फ्रिल पर्स

सामग्री:- लाल रंग का मोटा धागा, शेडेड डीएमसी नीले रंग में, सफेद मोती, 10 नं. का क्रोशिया ।
निर्देश:- लाल धागे के साथ नीली शेडेड डीएमसी मिलाकर बुनें।
लीफ स्टाइल पर्स

सामग्री :- 250 ग्राम हल्की हरी ऊन, 150 ग्राम गहरे हरे रंग की ऊन, 10 नं. का क्रोशिया।
विधि :- हल्की हरी ऊन से 85 चैन बुनें। चैन में से सादी स्टिच की दो लाइन बुनें। तीसरी लाइन में पहली स्पेस स्टिच में से तीन स्ट्रा डालें, मध्य की सभी सादी स्टिच बुनें व अंतिम स्पेस स्टिच में फिर तीन स्ट्रा डालें। अगली बार सभी सादा स्टिच बुनें। 10-11 लाइन इसी क्रम को दुहराएं। अब दो लाइन केवल सादा स्टिच बुनें। तीसरी लाइन में दोनों तरफ से एक-एक स्ट्रा कम करते हुए सादा स्टिच बुनें। यह क्रम एक स्पेस स्टिच रहने तक दुहराएं, जिससे ‘लीफ शेप’ बन जाएगी, अंत में फंदा बंद कर दें। इसी समान दूसरा भाग भी बुन लें। अब तैयार लीफ के चारो तरफ गहरे हरे रंग की ऊन से स्पेस स्टिच में से स्ट्रा डालते हुए सादा स्टिच बुन लें। गोलाई के आकार की तरफ तीन स्ट्रा डालते हुए कार्नर बना लें, ऐसा ही दूसरी तरफ भी बनाएं। अगली लाइन सादा स्टिच कार्नर सहित बुन लें। दो बार इसी तरह बुन कर तीसरी लाइन में एक स्पेस स्टिच सादा बुनें व दूसरी में डबल स्ट्रा डालें। अंतिम लाइन में प्रत्येक स्पेस स्टिच व डबल स्ट्रा में से डबल स्ट्रा बुनें। इनके साथ स्लिप स्टिच डाल कर कंगूरे बनाती जाएं। दोनों भागों को एक समान बना कर जोड़ दें।
डोरी :- पर्स की डोरी बनाने हेतु गहरे हरे रंग से 5 चैन बुन कर चैन में से एक-एक सादा स्टिच के मध्य डबल स्ट्रा डाल कर बुनती जाएं। दो डोरियां बुन कर पर्स में जोड़ दें। अंत में गहरे ऊन की पतली डोर हाथ से बांट कर फुंदे लगा कर ओपन एरिया में डाल दें।
अगले पेज पर देखिए और डिज़ाइन…..
चिल्लर बैग

सामग्री :- पीली, लाल व हरी ऊन थोड़ी-थोड़ी, 11 नं. की सलाईयां, 10 नं. का क्रोशिया व मोटी सूई।
विधि :- 11 नं. की सलाईयों द्वारा पीली ऊन से 28 फं. पर नीचे बताए अनुसार बुनें-
सलाई 1, 3 : सभी फं. उ.। सलाई 2 : * 4 फं. सी., ऊन आगे करके बुने हुए 2 फं. बायीं सलाई में उतारें। ऊन पीछे करके उतारे गए 2 फं. को दायीं सलाई में उतारें। * चिह्न से चिह्न तक दोहराती जाएं। सलाई 4, 6 फं. सी. *ऊन आगे करके बुने हुए 2 फं. बायीं सलाई में उतारें। ऊन पीछे करके उतारे गए 2 फं. को दायीं सलाई में उतारें। 4 फं. सी. *चिह्न से चिह्न तक दोहराती जाएं। इन्हीं 4 पंक्तियों को दोहराते हुए आवश्यकतानुसार लंबी पट्टी बुन लें। तैयार पट्टी को फोल्ड करके 3 ओर लाल ऊन से फैन्सी लेस बनाएं। इसके लिए स्लि.स्टि. द्वारा जोड़ती जाएं। खुले किनारों पर बारीक किनारी बनाएं। उसके लिए ऊन यथास्थान जोड़ें। 3 चे. बनाकर 1 सेमी. की दूरी पर स्लि.स्टि. द्वारा जोड़ती जाएं। टांगने के लिए आवश्यकतानुसार लंबी डोरी बुनें। हरी व लाल ऊन से कांथा वर्क में कढ़ाई करें।
अगले पेज पर देखिए और डिज़ाइन…..
आउल फेस मनी बैग

सामग्री:- फालसी, पीले, क्रीम, काले व नारंगी रंग में थोड़ी-थोड़ी ऊन, 10 नं. का क्रोशिया, मोटी सुई व 1 बटन।
विधि:- फालसी ऊन से 10 नं. के क्रोशिये द्वारा 12 चे. बनाएं। हुक से दूसरी चे. में 2 ड.क्रो., अगली 9 चे. में 1-1 ड.क्रो. व अंतिम चे. में 2 ड.क्रो. बनाएं। अब शुरू में बनाई चे. के दूसरी ओर भी 2-2 ड.क्रो. बनाएं। आगे की बुनाई दोनों किनारों की 1-1 स्टि. को छोडक़र अगले 1-1 स्टि. में 1-1 ड.क्रो. बढ़ाते हुए घेरों में करें। 9 घेरों के बाद अगले 6 घेरों में स्टि. न बढ़ाएं। अगले 3 घेरों में किनारों पर उसी क्रम में स्टि. घटाएं जिस क्रम में शुरू के घेरों में बढ़ाए थे।
फ्लेप:- पीछे के आधे स्टि. पर 6 पंक्तियां दोनों किनारों पर 1-1 स्टि. घटाते हुए बुनें। शेष स्टि. पर बिना घटाए 6 पंक्तियां बुनें। अगली पंक्ति में मध्य में काज बनाएं। ऊन तोड़ दें।
आंखें:- दोनों एक समान बनाएं। पीली ऊन से 2 चे. बनाकर हुक से दूसरी चे. में 6 ड.क्रो. का घेरा बनाएं। अगले 3 घेरे बराबर दूरी पर 6-6 स्टि. बढ़ाते हुए ड.क्रो. में बुनें। सफेद गोला पीले गोले के शुरू के 2 घेरे बनाते हुए बुनें। काले भाग के लिए 3 चे. बनाकर हुक से तीसरी चे. में 6 हा.ट्रे. बनाकर ऊन तोड़ दें। पंजे: पीली ऊन से 6 अंगुलियां बनाकर यथास्थान सी दें। एक उंगली के लिए 2 चे. बनाकर हुक से दूसरी चे. में 4 ड.क्रो. का घेरा बनाएं। ड.क्रो. पर ड.क्रो. बनाते हुए 2 घेरे और बुनें। ऊन तोड़ दें।
चोंच:- नारंगी ऊन से साटिन स्टि. में बनाएं। यथास्थान बटन टांक दें।
अगले पेज पर देखिए और डिज़ाइन…..
रंगीला पर्स

सामग्री:- काले, गुलाबी, आसमानी, लाल, गुलाबी, पीले, हरे, हल्के पीले, मरून व नीले रंग में थोड़ी-थोड़ी ऊन 10 नं. का क्रोशिया।
विधि:- काली ऊन से 46 चे. बनाकर वृत्त बनाएं। घेरा 1 (काला) प्रत्येक चे. पर 1 ट्रे.। घेरा 2, 3 (काला) प्रत्येक ट्रे. पर ट्रे.। घेरा 4 (काला) 4 ट्रे. पर 4 चे., 2 काली चे. को बीच में लेते हुए उसके नीचे की 2 ट्रे. पर 2 ट्रे.। इसी तरह दोहराते हुए घेरा पूरा करें। घेरा 5 (गुलाबी) 4 ट्रे. पर 4 चे., 2 काली चे. को बीच में लेते हुए उसके नीचे की 2 ट्रे. पर 2 ट्रे.। इसी तरह दोहराते हुए घेरा पूरा करें। घेरा 6 (काला) 4 गुलाबी चे. को बीच में लेते हुए 2 ट्रे. पर 2 ट्रे., अगले ट्रे. से पहले की स्पे. में 2 ट्रे., 2 ट्रे. पर 2 ट्रे., 2 ट्रे. पर 2 चे.। इसी तरह दोहराते हुए घेरा पूरा करें। घेरा 7 (नीला) 6 काले ट्रे. पर 6 चे., 2 काली चे. को बीच में लेते हुए 1 गुलाबी ट्रे. पर 1 ट्रे., अगले ट्रे. से पहले की स्पे. में 2 ट्रे., अगले ट्रे. पर ट्रे., इसी तरह दोहराते हुए घेरा पूरा करें। घेरा 8 (काला) 6 आसमानी चे. को बीच में लेते हुए 1 ट्रे. पर 2 ट्रे., 4 ट्रे. पर 4 ट्रे. व 1 ट्रे. पर 2 ट्रे., 4 ट्रे. पर 4 चे.। इसी तरह दोहराते हुए घेरा पूरा करें। इसी प्रकार विभिन्न रंगों का प्रयोग करते हुए यथास्थान स्टि. बढ़ाते हुए आवश्यकतानुसार लंबाई कर लें। ध्यान रहे एक बार में एक ही रंग से बुनाई करनी है। तैयार घेरे को नीचे से सीकर ऊपर से दूसरे घेरे में डोरी डाल दें।
ये भी पढें-
ऐसे करें गर्म कपड़ों की देखभाल
परफेक्ट वार्डरोब के लिए रखें ये चीज़ें
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।
