आभूषण के प्रति जितना महिलाओं को क्रेज होता है उतनी ही उसकी देखभाल भी जरूरी है। इसलिए ज्वैलरी के देखभाल के समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना आवश्यक है, जैसे कि-
ज्वैलरी केयर टिप्स

- आप अपनी गोल्ड, स्टोन, पोल्की, कुंदन और आर्टिफिसियल ज्वैलरी को अलग- अलग रखें ताकि वो खराबा न हो।
- आर्टिफिसियल ज्वैलरी को पानी, परफ्यूम और क्रीम आदि के संपर्क में न आने दें, नहीं तो ये जल्दी काली पड़ जाएंगी।
- हीरे के अभूषणों को साफ करने के लिए आप पानी में थोड़ा सा अमोनिया मिलाकर उसमें हीरे के गहनों को साफ करें।
- सोने के आभूषणों को घर में साफ करने के लिए माइल्ड डिटेरजेंट को हल्के गुनगुने पानी में मिलाएं और फिर उसमें आभूषणों को डालकर हल्के ब्रश की सहायता से साफ करें।
- चांदी के अभूषणों को साफ करने के लिए फॉस्फेट मुक्त डिटर्जेंट सा साबुन का प्रयोग करना चाहिए।
- चेन और नैकलेस को कभी भी साथ में न रखें नहीं तो वो आपस में उलझ जाएंगे।