Mene Jaldibaazi mein Cheating Bol Diya
Mene Jaldibaazi mein Cheating Bol Diya

Hindi Funny Story: मेरा भतीजा अपनी ग्रैजुएशन की पढ़ाई के बाद सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए हमारे घर पर आया हुआ था।मेरे को दिनभर काम करता देखता रहता। एकदिन मैं उसके कमरे में चाय देने गयी तो उसने कहा कि आप ने एम.ए.भी किया है और पीएचडी को भी अपनी घर की जिम्मेवारी के कारण छोड़ दिया है।अब भी आपको बच्चों को ट्यूशन पढ़ाते देखता हूँ तो सोचता हूं कि आप का भी तो कुछ सपना होगा।बताए न कि आप ने पढ़ लिख कर क्या बनने का सोचा था?
उस समय मैं अपने भतीजे को चाय देने के बाद ,वही बैठ कर धुले कपड़े फोल्ड कर रही थी।अपने भतीजे की बात सुनकर थोड़ा मुस्कराते हुऐ कहा कि मैं तो ‘चिटिंग’करना चाहती थी।लेकिन ये सपना पूरा न हो सका।मेरी बात को सुनने के बाद भतीजे ने अगले सवाल जड़ दिया था।।
आप “चीटिंग” क्यों करना चाहती थी।मैंने कहा कि मेरा पढ़ाई करने के बाद का लक्ष्य ही यही था।मेरी तो सारी सहेलियां भी यही करती है।मेरे भतीजे ने जब हैरानी से मेरी और देखा और कहा कि आपका सपना बड़ा ही अजीब है।
उसकी बात सुनकर मेरे को लगा कि कुछ गलत बोल दिया है। जब अपने बोले शब्दो पर गौर किया तो खुद पर हंसी आ गयी। क्योंकि मैंने “टीचिंग” कहना था। पर,जल्दबाजी में “चीटिंग” बोल दिया था। अपने शब्दों को ठीक कर भतीजे को बता दिया कि मैं स्कूल में टीचर बन पढ़ाना
चाहती थी।पर,अपनी कही बात पर इतनी शर्म आयी कि जल्दी से कमरे से बाहर आ गयी ।।
शुक्रिया ।।