महिलाएं अपनी खूबसूरती को बनाने के लिए और दूसरों से ज्यादा अट्रेक्टिव दिखने के लिए क्या क्या नहीं करतीं। उनका सारा ध्यान चेहरे को निखारने और सजाने में होता है। उन्हें यह समझना होगा कि शरीर जितना साफ सुथरा होगा उतना ही स्वस्थ भी रहेगा। इसके लिए शरीर की सुंदरता के साथ साथ शरीर के बाहरी और आंतरिक रुप से की गई साफ़-सफ़ाई पर भी ध्यान देना बेहद जरूरी है। इसी सफाई के बीच, खास तौर पर सबसे ज्यादा ध्यान रखने वाली बात योनि की आती है। जिसकी अगर सही तरह से देखभाल न की गई हो तो, बाहरी संक्रमण का असर हमारे पूरे शरीर में देखने को मिलता है।
इससे इन्फेक्शन जैसी समस्याएं भी होती हैं। साथ में प्राइवेट एरिया में सूखापन रैशेज और मूत्र मार्ग संक्रमण होने का खतरा भी बढ़ जाता है। ऐसे में कई स्पेशलिस्ट महिलाओं को वैजाइनल वाश इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं।
यह प्राइवेट पार्ट की सफाई के लिए प्रयोग किया जाता है। रोजाना नहाने के दौरान इसे साबुन और पानी से धोना ही काफी नहीं। इसकी सफाई के लिए सौम्य तरीका अपनाना बेहद जरूरी है। ऐसे में इसे क्लीन रखने के लिए अच्छे वैजाइनल वॉश की जरूरत पड़ती है।
अगर आप वैजाइनल वॉश खरीदने की सोच रही हैं तो, इन बातों को ध्यान में जरूर रखें।
- कोई भी एक चीज आप लेने जाए तो, अलग अलग कंपनी के ढेरों ऑप्शन मिल जाएंगे ।यह खूबसूरत कवर, तेज महक और अच्छी पैकेजिंग के जरिए ग्राहकों की पसंद बनने की कोशिश करते हैं। मगर वैजाइनल वाॅश खरीदते वक़्त, खुशबू के चक्कर में ना आएं। इस में पाए जाने वाले हार्ड केमिकल प्राइवेट एरिया में एलर्जी, जलन, खुजली की समस्या पैदा कर सकते हैं। ऐसे में आप हल्की खुशबू वाले वैजाइनल वॉश खरीदें ।
- ग्लिसरीन हमारी स्किन में नमी प्रदान करने का काम करता है। इसलिए इसका उपयोग वजाइना तथा उसके आसपास की जगह पर नमी बनाए रखने में कारगार है। इससे त्वचा हमेशा हाइड्रेटेड बनी रहती है। साथ ही वैजाइना में रूखापन भी नहीं आता।
- पुराने वक्त से कई महिलाएं प्राइवेट एरिया को साफ करने के लिए कच्चे दूध का उपयोग करती आ रही है। वहां का यह काफी सेंसिटिव होता है। ऐसे में सफाई के लिए खास ख्याल की जरूरत होती है। इसलिए अगर आप बाजार से वैजाइनल वाॅश खरीद रही हैं, तो उसमें लैक्टिक एसिड की उपस्थिति के बारे में जरूर जान लें।
- सोडियम लारेट सल्फेट का इस्तेमाल, टूथपेस्ट या साबुन के झाग बनाने के लिए किया जाता है। यह शरीर को साफ रखने और उसे बैक्टीरिया से मुक्ति दिलाने का काम करता है, और भारी संक्रमण से रक्षा करता है। वैजाइनल वाॅश में भी इसी तत्वों का इस्तेमाल किया जाता है। वैजाइनल वाॅश खरीदते वक़्त यह ध्यान रखें कि, उसमें सोडियम लारेट सल्फेट की मात्रा ज्यादा ना हो। यह त्वचा में खुजली और जलन की समस्या पैदा कर सकता है।
ये भी पढ़ें-
नेल पेंट का चुनाव कॉम्पलेक्शन के अनुरूप करें
कंटोरिंग टिप्स ऑन डिफरेंट फेस शेप
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
