‘‘क्या शिशु के जन्म के बाद मेरा फिगर पहले जैसा हो जाएगा?”

यह काफी हद तक आप पर ही निर्भर करता है। हर औसत महिला का वजन 2 से 4 पौंड तक बढ़ता है और फिर डिलीवरी के बाद घट जाता है। अगर आप सही तरीके से, सही दर से व सही भोजन ग्रहण कर रही हैं, तो हो सकता है कि डिलीवरी के बाद आपका फिगर बिल्कुल पहले की तरह हो जाए। अगर आप शिशु के जन्म के बाद भी उचित खानपान और व्यायाम की आदतें बरकरार रखती हैं तो शेप लौट आएगी लेकिन इस प्रक्रिया में कम से कम छह महीने लगेंगे। गर्भावस्था में वजन बढ़ने की चिंता छोड़ दें क्योंकि यह आपके शिशु के पोषण व बाद में उसके स्तनपान के लिए बहुत जरूरी है।

ये भी पढ़ें-

गर्भावस्था में गैस की वजह से पेट फूला हुआ नज़र आता है Acidity in Pregnancy

जानें गर्भावस्था में एक्ज़ीमा से बचने के अचूक उपाए How To Deal With Eczema During Pregnancy

कुछ इस तरह से करें गर्भावस्था में शुष्क त्वचा की देखभाल Dry Skin During Pregnancy

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।