सामग्रीः

  • 2 मूली,
  • 1 बीटरूट,
  • 5-6 लौंग,
  • नींबू,
  • सलाद के पत्ते,
  • 1टमाटर।

विधि-

  1. मूली को कद्दूकस कर लें, गोल-गोल लड्डू, जैसे बना लें।
  2. नीचे और एक उपर टूथपिक से लगा दें।
  3. आंखों की जगह लौंग और मुंह में बीटरूट लगा दें।
  4. स्कार्फ के लिए बीटरूट लगाएं।
  5. सलाद के पत्ते से टोपी बनायें।
  6. आधा टमाटर काटकर टोपी के बीच में लगायें।