सामग्री
  • लाल एप्पल (छिलके सहित, गोल पतले स्लाइसेस) – 5
  • फेटा चीज़ – २ टेबलस्पून
  • दूध – 1/2 टीस्पून
  • सलाद वाले छोटे पत्ते – 5
  • लाल एप्पल (छिलके सहित, बारीक कटा हुआ) – 2 टेबलस्पून
  • हरा एप्पल (छिलके सहित, बारीक कटा हुआ) – 2 टेबलस्पून
  • हरा ऑलिव (बारीक कटा हुआ) – 1 टीस्पून
  • काला ऑलिव (बारीक कटा हुआ) – 1 टीस्पून
  • सलाद वाला छोटा पत्ता (बारीक कटा हुआ) – 2 टीस्पून
  • अखरोट (टुकड़ो में कटा हुआ) – 1 टेबलस्पून
  • सोया पत्ती (पिज़्ज़ा सजाने के लिए) – ज़रुरत के अनुसार
  • लवाश – 5
  • नमक – स्वादानुसार
  • ऑलिव ऑयल – ज़रुरत के अनुसार
सामग्री –
  1. कोल्ड एप्पल पिज़्ज़ा टॉपिंग के लिए एक बर्तन में बारीक कटे हुए लाल, हरे एप्पल के टुकड़ें लें इसमें कटे हुए हरे,
  2. काले ऑलिव और अखरोट डालकर मिला दें।
  3. दूसरी तरफ एप्पल के स्लाइस के बीच में से बीज हटा दें।
  4. फेटा चीज़ में दूध डालकर फेट लें।
  5. इसे एप्पल के स्लाइस पर लगा लें।
  6. इसके ऊपर एक सलाद वाला छोटा पत्ता रखें।
  7. इस पत्ते पर पिज़्ज़ा टॉपिंग वाला मिश्रण डाल दें।
  8. फिर इस पर नमक और ओलिव आयल छिड़क दें।
  9. इसके बीचों-बीच एक लवाश खड़ा करके लगा दें।
  10. आखिर में सोया पत्ती से सजाकर परोसें। 

ये भी पढ़ें-

लेयर्स समर पुडिंग

क्रीम क्राउडी

कलाकंद

बंगाली मिठाई संदेश

 

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।