सर्व 4- तैयारीः 15 मिनट कुकिंग टाइमः 30 मिनट
सामग्रीः
- मैदा 2-2.1/2 कप,
- बेकिंग पाउडर 1 चुटकी,
- नमक 1 चुटकी,
- बारीक कटे काले जैतून 25-30, अंडे 2,
- आॅलिव आॅयल 4-5 बड़े चम्मच,
- चाॅकलेट चिप्स 1 कप,
- दूध् 1 कप,
- कद्दूकस किया हुआ चीज़ 5-6 छोटा चम्मच।
सजावट के लिएः
पिघली चाॅकलेट।
विधि
1.मैदा, बेकिंग पाउडर व नमक एक डोंगे में डाले
2.अब इसमें काले आॅलिव आॅयल व अंडे मिलाएं ताकियह ब्रेड के मिश्रण की तरह गाढ़ा हो जाए।
3.फिर चाॅकलेट चिप्स, दूध् व चीज़ डालकर घोल बना लें।
4.अब इस घोल को चिकनाई लगे सांचों में डालें और 225 डिग्री सेल्सियस पर 25-30 मिनट तक ओवन में रखें।
5.तैयार केक पर पिघली चाॅकलेट डालकर परोसें।