सामग्री-
- 2 प्याला आम की प्यूरी
- 4 बड़ी चम्मच चीनी
भरावन के लिये –
2 चम्मच चीनी, 1/4 प्याला पानी, 1/2 प्याला कटे-मेवे व टूटी फ्रूटी, 2 चम्मच गोले का बुरादा मिलाकर 4-5 मिनट 10 पका लें।
विधि-
- आम की प्यूरी को छलनी से छानकर, हल्की आग पर लगातार चलाते हुए, चीनी के साथ 8 मिनट तक पकाकर गाढ़ा कर लें।
- एक चिकनाई लगी प्लेट पर मिश्रण को फैला दें। प्लेट को धूप में रखें।
- एक तरफ सूखने पर पलट को धूप में रखें एक तरफ सूखने पर पलट कर दूसरी तरफ से सूखा लें।
- पूरी तरह सूखने पर आम पापड़ में एक किनारे पर तैयार भरावन रखें।
- पापड़ को सावधानी से दबा कर रोल कर लें।
- तैयार रोल को एल्यूमिनियम फाॅयल में लपेट कर 4-5 घंटा रखें।
- कड़ा होने पर आम रोल पर सिल्वर वर्क लगायें। चाकू से 1/4 ईंच मोटे स्लाइस काट कर सर्व करें।
विशेष-भरावन के लिये पहले चीनी पानी की गाढ़ी चाशनी बनाकर, मेवा डालकर पानी सूखने तक पकायें, बाद में टूटी फ्रूटी व गोले का बुरादा मिलाकर ठण्डा कर लें। इसमें यदि चाहे तो ये छोटी चम्मच, छोटी इलायची पाउडर डाल दें।
ये भी पढ़े-
ज़रुर खाएं दही मिलेगे ये बेहतरीन फायदे
गर्मियों के सुपर-5 कूल ड्रिंक्स
गुड़ के ये 5 हैल्दी गुण जानकर आप भी करेंगे इसका सेवन
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।