अपने जायके में लाइए थोड़ा सा ट्विस्ट। घर ले आईए चारकोल ग्रिल और बनाईए डिफरेंट रेसिपीज़ और अपने साथ-साथ दूसरों को भी दीजिए टेस्ट्री ट्रीट

स्वाद और सेहत के मामले में वेबर चारकोल ग्रिल का जवाब नहीं, पिकनिक स्पॉट से लेकर घर में खाने के शौकीनों के लिए ये कमाल की चीज है। इस पोर्टेबल बारबेक्यू में आप मशरुम, पनीर, आलू और मीट को अच्छी तरह से ग्रिल कर सकते हैं। ये दिखने में भले ही छोटा हो लेकिन इसका ग्रिल एरिया ज्यादा है और इसके ग्रिल को साफ करना बेहद आसान है। इसकी कोटिंग काफी अच्छी है और सालों साल खराब नहीं होती। इसमें दो छेद बनाए गए हैं जो हवा के दबाव के साथ-साथ ग्रिलिंग के तापमान को बनाए रखते हैं। इससे आप तरह-तरह के ग्रिल्ड व्यंजन बना सकते हैं। वेबर चारकोल ग्रिल के पोर्टेबल होने की वजह से पिकनिक पर जाने के लिए यह सबसे अच्छा विकल्प है। बाजार में प्रेस्टीज, यूरोलाइन और स्काईलाइन कंपनी के बारबेक्यू भी उपलब्ध हैं। गैस बारबेक्यू और इलेक्ट्रिक बारबेक्यू डेढ़ से दो हज़ार के रेंज में मार्केट में उपलब्ध हैं।