सर्व-2,तैयारी में समय-10 मिनट,3-4 घंटे (जमने तक का समय)
सामग्री-
- मक्खन 2 बड़े चम्मच
- काॅर्नफ्लैक्स 1 .1/2 कप
- कोको पाउडर 1 छोटा चम्मच
- पिघली चाॅकलेट 3 बड़े चम्मच
- पिसी चीनी 3 बड़े चम्मच
- नारियल चूरा 1/4 कप
- बादाम- 1/4 कप
- पिस्ता-1/4 कप
- भुनी मूंगफली 1/4 कप
- वनीला एसेंस 1 छोटा चम्मच
विधि
स्टेप 1-मक्खन में पिघली चाॅकलेट, कोको पाउडर व बूरा चीनी मिलाएं।यह मिश्रण मुलायम होने तक गर्म करें।
स्टेप 2-आंच से उतार कर एसेंस,नारियल चूरा,मूंगफली और सभी सूखे मेवे और दरदरा काॅर्नफ्लैक्स मिलाएं।
स्टेप 3-अब तैयार मिश्रण के चोरस गोले बनाएं। इस गोले पर सभी सूखे मेवे के साथ बादाम फ्लैक्स डालें और फ्रिज में जमने रख दें।आइसक्रीम के साथ परोसें।
ये भी पढ़ें
