सर्व 2 तैयारीः 10 मिनट कुकिंग टाइमः 30 मिनट
बेसन की सामग्रीः

  • देसी घी 1/2 कप,
  • बेसन 1 कप

दूध् की चाशनी की सामग्रीः

  • दूध् 1.1/2 कप,
  • पिसी चीनी 1/2 कप,
  • पिसी इलायची 1 छोटा चम्मच,
  • केसर वाला पानी 1 छोटा चम्मच।

सजावट के लिएः

  • गुलाब की पत्तियां (चाहें तो)
  • चांदी वर्क आवश्यकतानुसार।

विधि

  1. एक पैन में दूध्, पिसी चीनी, पानी, पिसी इलायची व केसर का पानी डालकर पकाएं।
  2. दूसरे पैन में देसी घी डालें व उसमें बेसन भून लें।
  3. अब दूध् की चाशनी मिला दें।
  4. अब तैयार बेसन को एक डोंगे में डालें तथा गुलाब की पत्तियों पर चांदी वर्क लगाकर सजावट करें।