साबूदाना चिली मिली

 सामग्री:

  • राजगिरे का आटा  कप
  • बेकिंग पाउडर चुटकीभर
  • सेंधा नमक
  • पिसी चीनी ½ कप
  • सूखा नारियल (कसा हुआ) ½ कप 
  • बटर 4-5 बड़ा चम्मच
  • वनीला एसेंस ½ कप
विधि:
  1. नमक और बटर को मिलाकर फेंटें।
  2. इसमें बाकी की सारी सामग्री मिलाकर गूंध लें।
  3. छोटे-छोटे बॉल्स बनाकर बेकिंग ट्रे में रखें।
  4. 150 डि.से. प्रीहीट अवन में 15-17 मिनट तक बेक करें।
 
व्रत के बिस्किट

 सामग्री:

  • साबूदाना ½ कप
  • सामा 1 चम्मच
  • हरी मिर्च पेस्ट 2 चम्मच
  • नींबू का रस ½ चम्मच
  • मूंगफली पाउडर 1/4 कप
  • हरा धनिया पेस्ट  2 चम्मच
  • सेंधा नमक
  • पानी 1/4 कप
  • तलने के लिए तेल चेरी थोड़ी सी
विधि:
  1. साबूदाने को आधे घंटे तक भिगोकर रखें, एक पैन में सामा, हरी मिर्च और पानी मिलाकर पकाएं।
  2. सामा के मिश्रण में मूंगफली पाउडर, नींबू का रस, धनिया का पेस्ट और साबूदाना
  3. मिलाकर बॉल्स बनाएं।
  4. गरम तेल में डीप फ्राई करके चेरी से सजाएं और सर्व करें।
  5. साबूदाना चिली मिली 

ये भी पढ़ें-

कृष्ण के जन्मदिन पर बनाएं ये अनोखी व्रत रेसिपीज़

अपनों को दें स्पेशल ट्रीट…बनाएं ये फटाफट यम्मी रेसिपीज़

ड्राई फ्रूट्स, दूध और सिवईंयों से बनाएं शीर खुरमा