सर्व- 4  तैयारी में समय- 15 मिनट   बनने में समय- 30 मिनट

रंग-बिरंगी भरावन बनाने के लिए

 सामग्री :

  • डाबर का होममेड
  • अदरक-लहसुन का पेस्ट 1 छोटा चम्मच,
  • डाबर का होममेड टमैटो
  • प्यूरी 1 बड़ा चम्मच,
  • डाबर का होममेड लेमनीज़ 2 छोटे चम्मच,
  • डाबर का होममेड कोकोनेट मिल्क 1 बड़ा
  • चम्मच, शहद 1 छोटा चम्मच,
  • कालीमिर्च पाउडर 1 छोटा चम्मच,
  • तुलसी की पत्तियां
  • 5-6, लाल-हरी-पीली शिमलामिर्च (टुकड़ों में
  • कटी हुई)
  • सभी 1-1, हरीमिर्च (कटी हुई), ब्रोकली
  • (कटी हुई) 1 कप, उबले हुए स्वीट कॉर्न 1 कप,
  • अनार के दाने ½ कप,
  • स्प्राउट्स ½ कप, पनीर के टुकड़े
  • 8-10, मक्खन या जैतून का तेल
  • 1 बड़ा चम्मच, नमक स्वादानुसार।

विधि :

  1. सबसे पहले नॉनस्टिक पैन में मक्खन डालकर गर्म करें।
  2. फिर उसमें कटी हरीमिर्च, डाबर होममेड अदरक-लहसुन पेस्ट,
  3. डाबर होममेड टमेटो प्यूरी डालें और 2-3 मिनट भूनें।
  4. अब इसमें सभी कटी सब्जियां डालकर भूनें और स्वीट कॉर्न डालकर सभी सब्जियां अच्छी तरह मिलायें।
  5. इन पकी सब्जियों में डाबर होममेड कोकोनट मिल्क, डाबर होममेड लेमनीज़, शहद, कालीमिर्च पाउडर, नमक, पनीर के टुकड़े, अनार के दाने व स्प्राउट्स मिलायें और सभी सामग्रियों को अच्छी तरह मिक्स करें।
  6. अब इस तैयार भरावन को पटेटो बास्केट में भरें और तुलसी की पत्तियों से सजाकर चटनी के साथ परोसें।