सर्व-2,तैयारी में समय- 10 मिनट,बनने में समय-15 मिनट
सामग्री-
- सलाद के पत्ते ( बारीक कटे) – 1 कप
- गाजर (कसी हुई) आधा कप
- धनिया की चटनी
- केचप
- मेयोनीज़
- नमक और काली मिर्च स्वादानुसार
- ब्रेड स्लाइस
विधि
1-सबसे पहले कटे हुए सलाद के पत्तों और गाज़र को अलग अलग कटोरे में डालकर नमक और काली मिर्च मिलाएं।
2-अब एक स्लाइस पर हरे धनिया की चटनी लगाकर कटे हुए सलाद के पत्तों को फैला दें।
3-अब इसके ऊपर एक और स्लाइस रखें फिर इसके ऊपर सॉस लगाकर कटी हुई गाजर फैला दें।अब इसके ऊपर एक और स्लाइस रखकर तिकोने शेप में काटें।
सैंडविचेज़ की और भी रेसिपीज़ पढ़ें-
आपके ब्रेकफास्ट के लिए यम्मी ओपन सैंडविच ट्रीट
