नारियल

सामग्रीः

  • 4 इडली,
  • 1 खीरा,
  • 50 ग्राम मक्खन,
  • 1 टमाटर,
  • 4 आॅलिव,
  • 1 गाजर,
  • 1 लाल शिमला मिर्च
  • 8 जेम्स।

विधि-

  1. इडली में हल्का मक्खन लगाकर सेक लें। गाजर, पत्ता गोभी, शिमला मिर्च, खीरा, चाराें के लच्छे निकाल लें।
  2. किसी इडली के सिर पर शिमला मिर्च के लच्छे, किसी के खीरा, किसी के पत्तागोभी, किसी के गाजर के लच्छे लगाएं।
  3. आंखों पर जेम्स, नाक पर आॅलिव रखें। मुंह बनाने के लिए टमाटर के टुकड़े लगाएं। लीजिए तैयार है 4 सिस्टर।

नारियल की चटनी
सामग्रीः

  1. 1/2 नारियल
  2. चने की सेंकी हुई दाल 1/2 कप
  3. 1/2 कप दही,
  4. हरी मिर्च 3-4
  5. नमक आवश्यकतानुसार,
  6. छौंक के लिए 1 चम्मच तेल और राई।
  7. विधिः सारी चीजों को मिक्सी में पास लें । राई का छौंक दे दें।