The month of Sawan is not just about the changing season—it's also a celebration of tradition and fashion. During this lush, green time of year, girls especially love to embrace ethnic outfits that offer both style and cultural charm
Sawan Traditional Outfit

Summary: सावन के त्योहारों में चार चांद लगाएं ये 5 देसी आउटफिट्स:

सावन का महीना सिर्फ मौसम का नहीं, बल्कि ट्रेडिशन और फैशन का भी त्योहार है। हरियाली के इस खूबसूरत सीज़न में लड़कियां खासतौर पर देसी आउटफिट्स को अपनाना पसंद करती हैं, जो उन्हें एक स्टाइलिश और एथनिक लुक देते हैं।

Sawan Traditional Outfit: सावन का महीना हर लड़की के लिए खास होता है । इस मौसम में जहां चारों ओर हरियाली छा जाती है, वहीं फैशन में भी देसी स्टाइल का जलवा देखने को मिलता है। अगर आप भी सावन में स्टाइलिश और ट्रेडिशनल लुक कैरी करना चाहती हैं, तो देसी आउटफिट्स बेस्ट ऑप्शन हैं। ये न सिर्फ कंफर्टेबल होते हैं, बल्कि हर मौके के लिए परफेक्ट भी। चलिए देखते हैं 5 ऐसे खूबसूरत देसी आउटफिट्स जो हर लड़की को सावन में ज़रूर ट्राय करने चाहिए।

तृप्ति ने पेस्टल शेड में अनारकली सूट पहना है, जिसे उन्होंने पर्पल वेलवेट दुपट्टे के साथ स्टाइल किया है। इस दुपट्टे पर खूबसूरत एंब्रॉयडरी के साथ मिरर और सेक्विन वर्क किया गया है, जो पूरे लुक को ग्लैमरस टच दे रहा है। उन्होंने डायमंड ड्रॉप ईयरिंग्स पहने हैं और शाइनी ग्लॉसी मेकअप से लुक को और निखारा है। बालों में मैसी बन बनाकर उन्होंने ट्रेडिशनल टच बरकरार रखा और पैरों में मैचिंग जूतियों से स्टाइल को पूरा किया है।

मृणाल ठाकुर ने रेड बांधनी साड़ी पहनी, जिस पर गोल्डन एंब्रॉयडरी की बारीक कारीगरी की गई थी। इस खूबसूरत साड़ी को उन्होंने शाइनी गोल्डन ब्लाउज के साथ पेयर किया। उनके गले में पर्ल से सजा पोल्की नेकलेस था, जो लुक को रॉयल टच दे रहा था। उन्होंने अपने बालों को क्लासिक बन में बांधा और मेकअप को सटल रखा।

सावन में अगर स्टाइलिश और गॉर्जियस दिखना है तो हिना खान का यह लुक परफेक्ट इंस्पिरेशन हो सकता है। उन्होंने फ्यूशिया पिंक प्लाज़ो सूट पहना है, जिसमें चोली स्टाइल कुर्ता उनके आउटफिट को यूनीक टच दे रहा है। लुक को ग्रेसफुल बनाने के लिए हिना ने ट्रेडिशनल हैवी ज्वेलरी कैरी की है, जो पूरे स्टाइल को रिच और फेस्टिव वाइब दे रहा है।

शरारा सूट एक ऐसा आउटफिट है जो हर मौके पर आपको फेस्टिव रेडी और बेहद स्टाइलिश लुक देता है। अगर आप क्लासिक के साथ ट्रेंडी टच चाहती हैं, तो कंगना रनौत के इस शरारा सूट लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इस लुक के साथ चोकर नेकलेस और स्टेटमेंट ईयररिंग्स बेहद खूबसूरत लगते हैं। लाइट मेकअप और बन हेयरस्टाइल से आप अपने लुक को और भी एलीगेंट बना सकती हैं। शरारा सूट्स में आप कलर, फैब्रिक और एंब्रॉयडरी के ढेरों वैरिएशन्स ट्राई कर सकती हैं ।

ग्लैमर क्वीन नोरा फतेही का ये सिंपल व्हाइट चिकनकारी लुक भी उतना ही दिलकश है जितना उनका स्टनिंग स्टाइल। उन्होंने चिकनकारी कुर्ते को चूड़ीदार पैंट और शिफॉन दुपट्टे के साथ स्टाइल किया है। लुक को कंप्लीट करने के लिए नोरा ने मिनी हैंडल बैग और पर्ल इयररिंग्स कैरी किए। हेयरस्टाइल में उन्होंने साइड पार्टिंग के साथ वेवी टच दिया, जो उनके लुक को और भी सॉफ्ट और फेमिनिन बना रहा था।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...