इस करवा चौथ अपनी पुरानी प्लेन साड़ी को बनाएं स्टाइलिश: Karwachauth Saree Look
Karwachauth Saree Look

करवा चौथ अपनी पुरानी प्लेन साड़ी को बनाएं स्टाइलिश : Karwachauth saree look

आप अपनी पुरानी प्लेन साड़ी के जरिए ही एक नई साड़ी तैयार कर सकते हैं और एक खूबसूरत स्टाइलिश लुक भी तैयार कर सकते हैं।

Karwachauth Saree Look: करवा चौथ जो सुहागिन महिलाओं के लिए बहुत ही ज्यादा खास होता है। इस त्यौहार की तैयारी लगभग 1 महीने पहले ही शुरू कर दी जाती है। कपड़े की शॉपिंग स्किन और हेयर इन सभी में लगभग एक महीना तो लग ही जाता है। इस त्योहार पर नए कपड़े पहने जाते हैं लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हमारे पास बजट नहीं होता है और हम नए कपड़े नहीं खरीद पाते हैं।

ऐसे में इस करवा चौथ के मौके पर अगर आपके पास भी कोई डिजाइनर साड़ी या सूट खरीदने के लिए पैसे नहीं है तो आपको निराश होने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है। जी हां बिल्कुल आप अपनी पुरानी प्लेन साड़ी के जरिए ही एक नई साड़ी तैयार कर सकते हैं और एक खूबसूरत स्टाइलिश लुक भी तैयार कर सकते हैं। इसे बनाने के लिए आपको क्या करना होगा इसके बारे में हम आपको जानकारी देते हैं।

किस प्रकार दे प्लेन साड़ी को नया लुक

Karwachauth Saree Look
how to recreate saree
  • क्या आपके साथ भी कई बार ऐसा हुआ है कि आपको कोई साड़ी बहुत ही ज्यादा पसंद हो लेकिन उस साड़ी का रंग आपको नहीं पसंद हो। अक्सर ऐसा होता है कई बार हमारे पास ऐसी पुरानी साड़ी होती है जिसका रंग हमे पसंद नहीं होता है। अगर आप इस करवा चौथ पर कुछ नया नहीं खरीद रहे हैं तो आप अपनी पुरानी साड़ी को डिजाइनर लुक दे सकते हैं।
  • साड़ी को स्टाइलिश और डिजाइनर लुक देने के लिए इस साड़ी को डाई करवाए। आप इसे डाई अपनी मनपसंद रंग के अनुसार करवा सकते हैं। साड़ी को दुगना सुंदर बनाने के लिए दो से तीन रंगों को मिलकर भी डाई करवा सकते हैं।
  • इसके बाद आप साड़ी पर कोई भी अच्छा प्रिंट बनवा सकते हैं। इससे साड़ी बहुत ही ज्यादा खूबसूरत नजर आएगी। अगर आप इस तरह की साड़ी पहनेगी तो इस करवा चौथ बॉलीवुड अभिनेत्री से कम बिल्कुल भी नहीं लगेंगे।

साड़ी पर लगाए गोटा पट्टी

gota-patti for saree
Karwachauth Saree Look-gota-patti for saree

अगर आप करवा चौथ पर प्लेन साड़ी को नया लुक देना चाहते हैं तो इसके लिए साड़ी के बॉर्डर में गोटा पट्टी लगवा सकते हैं। मार्केट में बहुत सारे सुंदर-सुंदर डिजाइन मिल जाते हैं। आप इसके जरिए अपनी साड़ी तैयार कर सकते हैं। गोटा पट्टी के साथ-साथ साड़ी के बीच में फूल या अन्य कोई भी डिजाइन भी बनवाया जा सकता है।

पुरानी साड़ी को बनाएं स्टाइलिश

Karwachauth Saree Look-mirror work for saree

प्लेन साड़ी को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप उस पर मिरर वर्क करवा सकते हैं। मिरर आपको बाजार में आसानी से मिल जाते हैं। यह अलग-अलग साइज अलग-अलग शेप में भी मिलते हैं। आपको केवल फैब्रिक ग्लू की मदद से साड़ी पर मिरर चिपकाने हैं। अगर आप इनको और भी ज्यादा सुंदर बनाना चाहते हैं तो मिरर के बगल में पर्ल मोती भी लगा सकते हैं। इससे आपकी साड़ी बहुत ही ज्यादा खूबसूरत और डिजाइनर लगेगी।

साड़ी स्टाइल करने के टिप्स

Tips to look perfect in saree
Karwachauth Saree Look-Tips to look perfect in saree
  • सिंपल साड़ी के साथ हैवी ब्लाउज करी करें। इससे लुक बहुत ही सुंदर आता है।
  • साड़ी लुक के लिए ज्वेलरी का भी ध्यान रखें। हैवी इयररिंग्स के साथ गले में कुछ भी ना पहने। अगर आप चोकर वियर कर रहे हैं तो छोटे इयररिंग्स पहने।

इस तरह से पुरानी साड़ी को स्टाइलिश लुक दिया जा सकता है और खूबसूरत दिख सकते हैं। तो करवा चौथ पर निराश होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। अपने आप को रीक्रिएट करने की जरूरत है।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...