आज तक हमने सभी बॉलीवुड स्टार्स के पार्टी वेयर, कैसुअल वेयर और ट्रेडिशनल वेयर देखे है लेकिन क्या अपने अभी तक किसी भी स्टार के नाईट वेयर देखें है? अगर नहीं तो कोई बात नहीं आज की हमारी यह पोस्ट आपके लिए ही है। आज हम इस पोस्ट के जरिये आप सभी को आपकी फेवरेट एक्ट्रेस के नाईट वेयर बताएंगे। अक्सर हम जब भी किसी एक्ट्रेस को देखते है तब वे तैयार रहती है और मेकअप के साथ-साथ उनका आउट वेयर भी बिलकुल परफेक्ट होता है। वहीं नाईट में हम सभी चाहते है कि हमारी बॉडी रेस्ट करें और हम अपने कम्फर्ट जोन में रहे। वैसे ही एक्ट्रेस भी नाईट में अपना कम्फर्टज़ोन देखती है।

 

गौरतलब है कि, बॉलीवुड के सभी स्टार्स और आम जनता भी सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती है। साथ ही सोशल मीडिया एक जरिया है जिसकी वजह से सेलिब्रिटीज अपने फैन्स के साथ कनेक्ट रह सकते है। कई सेलिब्रिटीज अपनी स्टोरीज और पोस्ट के जरिए अपनी डेली रूटीन शेयर करते रहते है। आज हम आपको आपके फेवरेट सेलेब्रिटी की नाईट ड्रेस बताएँगे इन ड्रेस को आप भी ट्राई कर सकती है।

 

आलिया भट्ट

बॉलीवुड की सबसे चुलबुली अभिनेत्री आलिया भट्ट का हर एक अंदाज उनके फैन्स को बहुत पसंद आता है। वहीं आलिया भट्ट के इस नाईट वियर की सभी तारीफ कर रहे है। आलिया भट्ट ने पायजामा स्टाइल पैंट के साथ नाइट सूट से प्रेरित फ्लोरल टॉप सबका दिल जीत लिया है। आपको बता दें कि, आलिया का यह नाईट सूट एच एंड एम का है। न्यूड कलर के फ्लैट्स के साथ स्लाउची टू-पीस सेट में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही है।

 

कृति सेनन

कृति सेनन बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय और फेमस अभिनेत्री है। कृति सेनन सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है सोशल मीडिया पर उनके लाखो फैन्स है। कीर्ति सैनन यह अच्छे तरीके से जानती हैं कि भारतीय परिधान के साथ इस प्रवृत्ति को कैसे जोड़ा जाए। वहीं उन्होंने कम्फर्टेबल कुर्ता स्टाइल टॉप के साथ स्टाइल किया है। वही कृति के नाईट सूट में जो डॉट और फ्लोरल प्रिंट है वो काफी अच्छी लग रही है।

 

प्रियंका चोपड़ा

बॉलीवुड की पीसी यानि की हमारी देसी गर्ल का नाईट स्टाइल भी बाकी सब से काफी अलग है। वहीं प्रियंका का यह नाईट सूट संचिता मजूमदार के कलेक्शन से है। पीसी ने मिलान वाले वेजेज के साथ गुलाबी रंग का पायजामा सेट के साथ पेअर किया है। इस तरह का एक पहनावा एक पारिवारिक सभा के लिए एकदम सही है साथ ही कम्फर्टेबल भी है। वही देसी गर्ल की इस नाईट सूट की खासियत उनकी कोटि है।

 

करिश्मा कपूर

करिश्मा कपूर भले ही अब फिल्म इंडस्ट्री से दूर है लेकिन उनका स्टाइल कभी भी आउटडेटिड नहीं होता है। वहीं करिश्मा के इस सूट सूट की बात की जाये तो यह रेड चेक नाईट सूट काफी क्लासी लुक दे रहा है। वहीं करिश्मा का कैट ऑय चश्मा भी बहुत सूट कर रहा है। आप भी करिश्मा के इस नाईट सूट को ट्राई कर सकती है। करिश्मा का यह नाईट वियर बहुत कम्फर्टेबल भी है जो नाईट के लिए परफेक्ट भी है।

 

करीना कपूर

बॉलीवुड की बेबो हमेशा से ही चर्चाओं में शुमार रही है। करीना अगर कोई ऑउटफिट कैरी कर लेती है तो वो ट्रेंड में शुमार हो जाता है। साथ ही करीना सोशल मीडिया पर भी बहुत एक्टिव रहती है वही करीना ने एक बार अपनी स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में वे बर्गर खा रही है और नाईट सूट में है। करीना अपने घर में पूरी तरह फ्री हो कर एन्जॉय कर रही है। कानों में हैडफ़ोन हाथ में बर्गर और कम्फर्टेबल नाईट सूट एक परफेक्ट नाईट लुक दे रहा है।

 

सारा अली खान

नवाबो के खानदान से ताल्लुक रखने वाली सारा अली खान ने सभी को अपने वेट ट्रांसफॉर्मेशन से चौका दिया था। अपनी मेहनत और लगन की वजह से ही सारा आज एक सक्सेसफुल अभिनेत्री है। वहीं सारा से कई लड़कियां इंस्पायर होती है और उनके ऑउटफिट को भी काफी फॉलो करती है। सारा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है और अपनी डेली रूटीन फैन्स के साथ शेयर करती रहती है। वहीं सारा के इस नाईट सूट की बात करे तो सारा का यह रेड नाईट सूट काफी अट्रैक्टिव लग रहा है। साथ ही वाइट और ब्लैक के यह प्रिंट भी बहुत अच्छे लग रहे है।

 

यह भी पढ़े। 
फैशन संबंधी हमारे सुझाव आपको कैसे लगे? अपनी प्रतिक्रियाएं जरूर भेेजें। आप फैशन संबंधी टिप्स व ट्रेंड्स भी हमें ई-मेल कर सकते हैं- editor@grehlakshmi.com