आपकी सलवार की तुरपाई उधड़ गई है तो बिना टेलर के पास जाए इसे कर सकते हैं ठीक जानिए कैसे : stitching tips
सलवार के साथ ऐसा अक्सर ही होता है क्योंकि रेडिमेड सलवार में बहुत ही कच्ची सिलाई होती है। जिसकी वजह से वह नीचे से या फिर आसन से फटने लगती है।
Stitching Tips: जब भी हम कोई नया कपड़ा खरीदते हैं तो अक्सर ऐसा होता है कि उसकी सिलाई कच्ची होती है जिसकी वजह से वह हमारे पैरों में उलझना शुरू हो जाता है और वह जल्द ही उधड़ने भी लगता है, जिसके लिए हमें अक्सर ही टेलर के पास जाना पड़ता है। सलवार के साथ ऐसा अक्सर ही होता है क्योंकि रेडिमेड सलवार में बहुत ही कच्ची सिलाई होती है, जिसकी वजह से वह नीचे से या फिर आसन से फटने लगती है।
अगर आपके साथ भी अक्सर ऐसा होता है तो आज के आर्टिकल में कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिन्हें आप घर पर ही ट्राई कर सकते हैं। टेलर के पास जाने की भी जरूरत नहीं पड़ती है, तो आईये बताते हैं कि किस तरीके से अपनी फटी हुई सलवार को घर पर ही ठीक कर सकते हैं।
Also read : साड़ी ब्लाउज़ स्टिच करवाने से पहले ये 8 चेक पॉइंट्स जान लें
तुरपाई करने के लिए इन चीजों का करें इस्तेमाल

- कच्चा और पक्का धागा
- सुई
- प्रेस
- कैंची
- फैब्रिक टेप
तुरपाई करने का बेहतर तरीका

- तुरपाई करने के लिए सबसे पहले आपको जिस जगह से सलवार की तुरपाई करनी है या जहां पर से उधड़ गई है वहां पर फैब्रिक टेप को लगाएं।
- इसके लिए सबसे पहले अपनी सलवार को अच्छी तरह से प्रेस कर ले। ताकि जब आप तुरपाई करें तो उसमें सलवटे बिल्कुल भी ना पड़े।
- इससे आपका टेप भी अच्छे तरीके से चिपक जाता है।
- इसके बाद आपको सुई में एक कच्चा धागा डालना है और ज्यादा ज्यादा जगह छोड़कर सिलाई कर लेनी है।
- इसके बाद आप पके हुए धागे को सुई में डाल ले और कम कम जगह छोड़कर सिलाई करनी शुरू करें। ऐसा इसीलिए ताकि जब आप तुरपाई करें तो धागा बिल्कुल भी दिखाई ना दे।
- फिर इस धागे को कैची से अच्छी तरीके से काट ले।
- इस तरीके से आपकी सलवार घर पर ही ठीक हो जाती है। इसके लिए आपको बाहर जाने की भी जरूरत नहीं पड़ती है और बाहर पैसे देने की भी जरूरत नहीं पड़ती है।
ध्यान रखने योग्य बातें

- अगर आपकी सलवार का कपड़ा मोटा है तो इसके लिए सी थोड़ी मोटी सुई लेनी पड़ती है ताकि तुरपाई करने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो।
- धागे के कलर का खास ध्यान रखना चाहिए वरना सिलाई बिल्कुल भी अच्छी नहीं दिखाई देगी।
- सिलाई मशीन का इस्तेमाल नहीं करें क्योंकि सिलाई मशीन से तुरपाई बिल्कुल भी अच्छी नहीं होती है। इससे कपड़ा फटने की दिक्कत भी हो सकती है।
अगर आप इन बातों को ध्यान में रख कर अपनी सलवार की तुरपाई करते हैं तो आप घर पर ही इसकी तुरपाई सही तरीके से कर सकते हैं। इसके लिए आपको बाहर भी जाने की जरूरत नहीं पड़ती है और आपको इसके लिए टेलर को पैसे देने की भी जरूरत नहीं पड़ती है। यह टिप्स बहुत ही ज्यादा आसान है जिन्हें आप घर पर भी आसान तरीके से ट्राई कर सकते हैं और अपने कपड़ों को सही कर सकते हैं। आप सस्ते में ही अपने घर में कपड़ों को ठीक कर सकते हैं।
