फुल स्लीव्ज़ वाले ब्लाउज के लिए कौन-कौन से डिज़ाइन चुनें

इन दिनों फुल स्लीव्ज़ वाले ब्लाउज़ को भी महिलाओं द्वारा काफी पसंद किया जा रहा हैं।

Best Full Sleeves Blouse Designs: हर महिला की ख्वाहिश होती है कि वह फंक्शन में स्टाइलिश दिखे और इसके लिए वो आए दिन नए-नए ट्रेंड भी फॉलो करना जानती है। वहीं, साड़ी हो या लहंगा ब्लाउज़ तो हर किसी के साथ पहना जाता है और आजकल आपको बाजार में ऐसे कई नए ब्लाउज़ के डिज़ाइन मिल जाएंगे, जिसमें आप बहुत खूबसूरत नजर आएंगी। इसके साथ ही इन दिनों फुल स्लीव्स वाले ब्लाउज़ को भी खूब काफी पसंद किया जा रहा हैं। हम आपको फुल स्लीव्स ब्लाउज़ के कुछ लेटेस्ट डिज़ाइन के बारे में बताने वाले हैं, जिसे आप साड़ी से लेकर लहंगे तक के साथ पहन सकती हैं।

पैचवर्क नेट स्लीव्स

आजकल महिलाएं लहंगे पर पहनने के लिए पैच वर्क वाले ब्लाउज़ सिलवा रही हैं। खासतौर पर ऐसे वर्क वाले ब्लाउज़ को फुल स्लीव्स रखा जाता है, ताकि इसका लुक और भी निखरे।

केप स्टाइल ब्लाउज़

फंक्शन के लिए महिलाएं कैप स्टाइल स्लीव्स को काफी पसंद करती हैं। खास तौर पर इसका ट्रेंड बॉलीवुड हसीनाओं ने शुरू किया था। माधुरी दीक्षित से लेकर कियारा आडवाणी ऐसे ब्लाउज़ में नजर आ चुकी हैं। ब्लाउज़ की फैंसी बाजु के अलावा इसका नेकलाइन भी काफी खूबसूरत लगता हैं। अगर आप इसे लहंगे के साथ पहनती हैं तो आप काफी खूबसूरत लगेंगी।

डोरी स्टाइल ब्लाउज़

इस तरह के डिज़ाइन कई सालों से महिलाओं की पसंद बने हुए हैं। इन ब्लाउज़ की तीन चीजें काफी खास होती हैं। एक तो इसके पफ स्लीव्स, इसमें बने प्लीट्स और डोरी का शानदार काम। ऐसे ब्लाउज़ को आप किसी भी साड़ी के साथ पेयर अप करके पहन सकती हैं।

शोल्डर कट फुल स्लीव्स ब्लाउज़

अगर आपको पार्टी में जाना है तो आपके लिए शोल्डर कट फूल स्लीव ब्लाउज डिजाइन बेहतर विकल्प हैं। इस ब्लाउज़ के बाजु में फैंसी कट दिए होते हैं, जो आपके आउटफिट को कुल लुक देगा। वैसे आप इसे साड़ियों के साथ भी पहन सकती हैं। आप ब्लाउज़ में हाई नेक लाइन रख सकती हैं।

हाई बलून स्लीव्ज़ ब्लाउज़

इस तरह की हाय बलून स्लीव्स वाली ब्लाउज़ देखने में काफी स्टाइलिश लगती है। जिसका ट्रेंड टीवी सीरियल में शुरू हुआ था। आप ऐसी स्कीव्स वाली ब्लाउज को प्रिंटेड साड़ी के साथ पहन सकती हैं। आपको ऐसी डिज़ाइन वाली ब्लाउज़ मार्केट में 1000 रूपये तक में मिल जाएगी।

फ्रिल स्लीव्ज़ ब्लाउज़

आप फ्रिल स्लीव्स वाली ब्लाउज़ को किसी भी साड़ी के साथ पहन सकती हैं। वैसे अगर आप खुद ऐसी ब्लाउज डिज़ाइन करवा रही है, तो उसमें फ्रिल को बनाने के लिए नेट का इस्तेमाल करें। हालांकि, आपको बाजार में ऐसी ब्लाउज़ 500 तक में मिल जाएगी।

ऑफ शोल्डर फुल स्लीव्ज़ ब्लाउज़

ऑफ शोल्डर फुल स्लीव्ज़ ब्लाउज़ को लड़कियां पहनना काफी पसंद करते हैं, क्योंकि इसमें वह काफी स्टाइलिश नजर आते हैं। आप ऐसे ब्लाउज़ के लिए प्रिंटेड फैब्रिक को चुने और इस तरह से स्वीटहार्ट या ट्यूब स्टाइल में ब्लाउज़ का डिज़ाइन बनवाएं। हालांकि, आप ऐसे ब्लाउज़ को किसी सिंपल साड़ी के साथ ही पहन सकती है, क्योंकि हैवी वर्क वाली साड़ी पर ऐसी ब्लाउज़ अच्छी नहीं लगेगी।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...

Leave a comment