शाहिद कपूर और मीरा राजपूत बॉलीवुड के सबसे ज्यादा चर्चित और एक्सप्रेसिव कपल्स में से एक हैं। शाहिद और मीरा दोनों ही अपने इंटरव्यूज़ में अपने दिल की बातें खुलकर रखते नज़र आएं हैं और अक्सर एक दूसरे के बारे में कुछ मजेदार बताते भी रहते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ नेहा धूपिया के टॉक शो में जहां मीरा ने दिल खोलकर बिंदास बातें की और तब तक नहीं रुकी जब तक शाहिद ने उनको इशारा न किया। दरअसल नेही धूपिया ने मीरा से पूछा था कि उन्हें कौन सा सेक्स पोजिशन सबसे ज्यादा पसंद है। अब सवाल ही इतना मजेदार था तो मीरा ने भी बता दिया कि शाहिद उन्हें उनके इंटीमेट मोमेंट्स में बताते रहते कि उन्हें क्या करना है। मीरा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि शाहिद कंट्रोल फ्रीक हैं।’ 
 
 

My ❤️

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on



 
शाहिद और मीरा को बेहद पसंद है PDA
वैसे बता दें मीरा और शाहिद ने हमेशा अपने सेक्स लाइफ से जुड़े प्रशनों को खुले दिमाग से लिया है और हमेशा कुछ डीटेल्स जरूर लोगों को बता ही देते हैं। जैसे उन्होंने करण जौहर के टॉक शो कॉफी विद करण में बताया था कि वो कार में सेक्स कर चुके हैं और पब्लिक प्लेस और फैमिली गैदरिंग्स में उन्हें एक दूसरे को किस करने में मजा आता है। मीरा ने तो अपने एक इंटरव्यू में माना भी था कि कभी-कभी वो और शाहिद इतना पीडीए (पब्लिक डिस्प्ले ऑफ अफेक्शन) करते हैं कि आसपास के लोग परेशान होने लगते हैं।