Who is Mahua Moitra: तृणमूल कांग्रेस की तेजतर्रार सांसद महुआ मोइत्रा हमेशा अपनी स्पष्टवादिता और राजनीतिक बेबाकी के लिए जानी जाती हैं। संसद में उनके धारदार भाषण हों या फिर सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी मौजूदगी महुआ का अंदाज़ अलग है। मई 2025 में एक बार फिर वे चर्चा में आ गईं, जब खबर आई कि उन्होंने बीजू जनता दल (BJD) के वरिष्ठ नेता और पुरी से सांसद पिनाकी मिश्रा से जर्मनी में चुपचाप शादी कर ली है। इस शादी को लेकर दोनों नेताओं की ओर से अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन एक तस्वीर के वायरल होने के बाद अटकलें तेज हो गई हैं। महुआ मोइत्रा 50 साल की हैं और पिनाकी मिश्रा 65 साल के।
कौन है महुआ मोइत्रा?

महुआ मोइत्रा का जन्म 12 अक्टूबर 1974 को असम के कछार जिले के लाबाक गांव में हुआ था। वे एक बंगाली हिंदू ब्राह्मण परिवार से हैं और उनकी एक बहन भी हैं। बचपन से ही पढ़ाई में तेज रहीं महुआ ने अमेरिका के प्रतिष्ठित माउंट होल्योके कॉलेज मैसाचुसेट्स से 1998 में अर्थशास्त्र और गणित में स्नातक की डिग्री प्राप्त की।
कॉरपोरेट से राजनीति तक का सफर
अपना करियर उन्होंने जेपी मॉर्गन चेज में इन्वेस्टमेंट बैंकर के रूप में न्यूयॉर्क और लंदन में शुरू किया। लंदन ऑफिस में वे वाइस-प्रेसिडेंट तक बनीं, लेकिन 2009 में उन्होंने कॉरपोरेट की दुनिया को अलविदा कहा और भारत लौटकर राजनीति में कदम रखा।
सबसे पहले उन्होंने भारतीय युवा कांग्रेस जॉइन की और राहुल गांधी के “आम आदमी का सिपाही” अभियान में हिस्सा लिया। 2010 में उन्होंने तृणमूल कांग्रेस (TMC) का दामन थामा और 2016 में करिमपुर विधानसभा सीट से विधायक चुनी गईं।
लोकसभा में धमाकेदार एंट्री
2019 के लोकसभा चुनाव में महुआ ने पश्चिम बंगाल की कृष्णा नगर सीट से बीजेपी के कल्याण चौबे को हराकर संसद में एंट्री की। अपने पहले ही कार्यकाल में उन्होंने संसद में कई गंभीर मुद्दों पर आवाज़ उठाई और चर्चा में बनी रहीं। 2024 के चुनाव में उन्होंने फिर से जीत दर्ज की और इस बार भाजपा की प्रत्याशी अमृता रॉय को हराया।
विवादों से नाता
महुआ का राजनीतिक करियर उतना ही चर्चा में रहा, जितना विवादों में। उन पर “कैश फॉर क्वैरी” का गंभीर आरोप लगा, जिसमें कहा गया कि उन्होंने एक कारोबारी से पैसे लेकर संसद में उसके हित में सवाल पूछे। उन पर संसद की लॉगिन आईडी और पासवर्ड अपने करीबी दारियावाला समूह के दर्शन हीरानंदानी को देने का आरोप भी लगा। इस मामले में लोकसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई, जिसे उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी।
निजी जीवन की सुर्खियां
महुआ का निजी जीवन भी मीडिया में सुर्खियों में रहा है। वे पहले डेनमार्क के फाइनेंसर लार्स ब्रॉर्सन से विवाह कर चुकी थीं, लेकिन उनका तलाक हो गया। बाद में उनका नाम सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहाद्राय से जुड़ा। अब मई 2025 में आई रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने वरिष्ठ सांसद पिनाकी मिश्रा से जर्मनी में विवाह कर लिया है। पिनाकी पहले से शादीशुदा थे और उनके दो बच्चे हैं।
