ओटीटी पर ज़ायका की रानी तरला दलाल की कहानी ला रही हैं हुमा: Tarla Dalal Movie
Tarla Dalal Movie

Tarla Dalal Movie: अलग अलग क्षेत्रों में अपना नाम कमा चुके लोगों की बायोपिक बनाना बॉलीवुड की कहानियों का एक अहम हिस्‍सा रहा है। खेल जगत से लेकर राजनेताओं तक बॉलीवुड में महान हस्तियों की बायोपिक आ चुकी हैं। लेकिन इस बार पर्दे पर तड़का लगाने के लिए एक असल जिंदगी में तडका लगाने वाली हस्‍ती की कहानी चुनी गई है। जी हां हम बात कर रहें हैं तरला दलाल की। जिनकी रेसीपीज देखकर शायद कभी न कभी आपने भी कोई डिश बनाई हो।

भारत की पहली होम शेफ के रूप में जानी जाने वाली दिवंगत तरला दलाल के किरदार को ‘तरला’  फिल्‍म में हुमा कुरैशी निभाने वाली हैं। इस फिल्‍म का निर्देशन पीयूष गुप्‍ता ने किया है। रॉनी स्‍क्रूवाला, अश्विनी अय्यर तिवारी और नीतेया तिवारी फिल्‍म के निर्माता हैं। फिल्‍म जल्‍द ही ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है।

जायकों की रानी की चटकारों भरी कहानी

YouTube video

हर कामयाब पुरूष के पीछे एक औरत का हाथ होता है और हर कामयाब औरत के पीछे एक कहानी। ‘तरला’ के टीजर की शुरूआत कुछ इस तरह से होती है। इस फिल्‍म के टीजर में तरला दलाल के कुछ करने की तढप की झलक और झिझक दोनों देखने को मिलती है। हुमा कुरैशी ऐसी अदाकारा हैं जो अपने किरदार को पर्दे पर जीती हैं। वे तरला दलाल के किरदार में बेहद प्रभावित कर रही हैं। हुमा के साथ फिल्‍म में शारिब हाशमी भी मुख्‍य भूमिका में नजर आ रहे हैं। तरला की जायकों की दुनिया की कहानी और एक मशहूर शेफ बनने की जर्नी को फिल्‍म में दिखाने का प्रयास किया गया है। तरला के किरदार की मासूमियत से उनके परिपक्‍वता को टीजर के दौरान हुमा की अदाकारी में देख जा सकता है। तरला कुछ करना चाहती हैं लेकिन क्‍या ये वो समझ नहीं पा रही। अपने हुनर और कुकिंग के शौक को ही वो अपना करियर बनाने की पहल करती हैं। किस तरह अपनों के लिए घर में खाना बनाने वाली तरला दलाल पूरे देश में होम शेफ से लेकर फूड ऑथर बनीं। अपने इस सफर से वे इस मुकाम तक पहुंची के 2017 में उन्‍हें देश के सर्वोच्‍च पुरस्‍कार पद्म श्री से विभूषित किया गया। एक गुहणी की खाने खजाने से बनी इस कहानी को ओटीटी पर ‘तरला’ में देख सकते हैं।

जी 5 पर होगी रिलीज

आजकल हर महिला कुछ न कुछ कर अपनी अलग पहचान बनाना चाहती है। ऐसे में ओटीटी पर आने वाली ये फिल्‍म उन्‍हें अपने हुनर के जरिए पहचान बनाने के लिए प्रेरित करने वाली कहानी है। दिवंगत तरला दलाल की बायोपिक ‘तरला’ जी 5 पर स्‍ट्रीम होगी। हालांकि अभी इस फिल्‍म की रिलीज डेट की मेकर्स ने कोई पुष्टि नहीं की है। लेकिन फिल्‍म का टीजर रिलीज होने के बाद से फिल्‍म की चर्चा हो रही है। जल्‍द ही दर्शकों के लिए ये फिल्‍म जी5 पर स्‍ट्रीम हो सकती है।