Scoop Series: हंसल मेहता ‘स्कैम 1992’ के बाद एक बार फिर एक सच्ची घटना को सीरीज के रूप में दर्शकों के सामने लाने वाले हैं। इस बार उनकी सीरीज क्राइम थ्रिलर होने के साथ साथ मुंबई के गैंगस्टर छोटा राजन और एक पत्रकार जिग्ना वोरा की कहानी पर आधारित है। इस सीरीज में करिश्मा तन्ना मुख्य भूमिका निभा रही हैं। सीरीज का ट्रेलर आ चुका है, जिसे देख फैंस करिश्मा की खूब तारीफ कर रहे हैं। इस सीरज में वे कॉी रोचक और दमदार किरदार में नजर आ रही हैं। सीरीज में हरमन बावेजा, अमर उपाध्याय, देवेन भोजानी और शिख तल्सानिया जैसे कलाकार अहम किरदार निभा रहे हैं। हंसल मेहता की ये सीरीज जल्द ही नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है।
सच को बयां करने वाला स्कूप का ट्रेलर
स्कूप के ट्रेलर की शुरूआत में दिखाया जाता है कि जागृति (करिश्मा तन्ना) के नाना नाम से फोन काल आता है। दरअसल ये नाना कोई और नहीं मुंबई का गैंगस्टर छोटा राजन है। वो जागृति को इंटरव्यू देने के लिए कॉल करता है। क्राइम रिपोर्टर बनी करिश्मा बहुत कम समय में ही अपने ऑफिस में डिप्टी चीफ ब्यूरो बन गईं थीं। लेकिन अचानक उनकी जिंदगी में कुछ ऐसा घटता है जिससे उसकी न सिर्फ कमाई हुई प्रतिष्ठा दांव पर लग जाती है बल्कि उसे जेल भी जाना पड़ता है। छोटा राजन के इंटरव्यू के बाद एक पत्रकार जयदीप सेन की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या हो जाती है। इस हत्या के बाद जागृति के उपर इल्जाम आता है कि उसने छोटा राजन को जयदीप के बारे में जानकारी दी थी। पोलिस के साथ साथ जागृति के सहकर्मी भी उसके काम करने के तरीके को कुछ खास पसंद नहीं करते हैं। जहां एक तरफ पूरा मीडिया जयदीप की हत्या के लिए इंसाफ की लड़ाई लड़ती हैं। वहीं दूसरी तरफ जागृति अकेले खुद को बेकसूर साबित करने के लिए जंग लड़ती है। इस सच्ची कहानी को बेहद ही प्रभावित तरीके से दर्शाने का प्रयास किया गया है।
क्या है असली कहानी
स्कूप की कहानी जिस पत्रकार के इर्द गिर्द घूमती नजर आ रही है उनका नाम है जिग्ना वोरा। जिग्ना ने अपनी किताब ‘बिहाइंड बार्स इन बायकुला’ में अपनी कहानी को विस्तार से लिखा है। जिग्ना के किरदार को स्कूप में जागृति नाम दिया गया है जिसे करिश्मा तन्ना निभा रही हैं। वहीं जिस पत्रकार के मर्डर को दिखाया गया है उनका नाम जे डे था। जिसको सीरीज में जयदीप सेन के नाम से दर्शाया गया है। 11 जून 2011 में मशहूर पत्रकार जे डे की बीच सड़क गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पोलिस ने जिग्ना वोरा के साथ कुछ अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या, साजिश जैसे कई मामले लगाए। पोलिस ने अपने आरोपों में बताया कि जिग्ना वोरा ने जे डे के घर का पता और गाड़ी की जानकारी दी। हालांकि सिंगल मदर होने की वजह से 2012 में जिग्ना को जमानत मिल गई।
कब और कहां स्ट्रीम होगी सीरीज
सच्ची घटना पर आधारित ट्रेलर रिलीज के बाद से दर्शक इस क्राइम सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें कि सीरीज के लिए जल्द ही आपका इंतजार खत्म होने वाला है। ‘स्कूप’ 2 जून को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है। तो हंसल मेहता की एक और बेहतरीन सीरीज को आप जल्द ही देख सकते हैं।