Saiyami Kher on Casting Couch: कई बॉलीवुड कलाकारों ने फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच का सामना करने के बारे में खुलकर बात की है। अब इस लिस्ट में सैयामी खेर का नाम भी जुड़ गया है। हाल ही में सैयामी खेर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि जब वह सिर्फ 19 साल की थीं, तब एक महिला कास्टिंग एजेंट ने उनसे ‘समझौता’ करने को कहा था ताकि उन्हें एक तेलुगु फिल्म में रोल मिल सके।
सैयामी को घूमर और चोक्ड जैसी फिल्मों में अपनी दमदार अदाकारी के लिए जाता है। सैयामी ने बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में बताया, “मैं लकी हूं जो मुझे अपने करियर में मिले ऐसे ऑफर्स मिले। बस, एक बार ऐसा हुआ था जब एक एजेंट ने मुझे एक तेलुगु फिल्म के लिए बुलाया। उस समय मैं 19 या 20 साल की थी। उसने मुझसे कहा कि तुम्हें कुछ समझौते करने होंगे।”
महिला से मिला ऑफर… इससे ज्यादा दुख
सैयामी ने आगे बताया, “वो बात मुझे इसलिए और भी बुरी लगी क्योंकि एक औरत दूसरी औरत से ये बात कह रही थी। मैं उसे परख रही थी इसलिए मैंने बार-बार कहा, ‘मैम, मुझे आपकी बात समझ नहीं आ रही है।’ जब मैंने कई बार यही दोहराया तो उसने आखिर में कहा ,देखो…तुम्हें समझना होगा।” सैयामी ने उस पर करारा जवाब देते हुए कहा, “मैंने कहा, ‘मुझे दुख है कि आप मुझे उस तरह की इंसान समझती हैं जो इस रास्ते पर जाने को तैयार होगी। मेरी ज़िंदगी में कुछ सीमाएं हैं, जिन्हें मैंने कभी पार नहीं किया है।’ तो हां, मेरे साथ ऐसा एक बार हुआ था और वो भी तब जब मैं बेहद छोटी थी और ये बात एक महिला ने कही थी।”
सैयामी खेर को मिलता रहा काम
सैयामी खेर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म मिर्जया से की थी। इसमें अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर ने भी डेब्यू किया था। हालांकि फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली और यह बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। इसके बाद सैयामी ने अनुराग कश्यप की चोक्ड, अनपॉज्ड और तेलुगु फिल्मों जैसे नागार्जुन की वाइल्ड डॉग और हाईवे में काम किया। हाल ही में उन्हें आर बाल्की की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म घूमर में उनके अभिनय के लिए काफी सराहना मिली, जिसमें अभिषेक बच्चन भी मुख्य भूमिका में थे। सैयानी के सा सबसे अच्छा यह रहा कि उन्हें नामी निर्देशकों के नाम काम करने के मौके मिलते रहे। वे अनुराग कश्यप के साथ भी चोक्ड में रही। सैयामी आखिरी बार सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म जाट में एक छोटे से रोल में नज़र आईं। गोपीचंद मलिनेनी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 118.36 करोड़ रुपए की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर हिट रही।
