Sandeep Khosla claims that it has become very difficult to approach actors
Sandeep Khosla claims that it has become very difficult to approach actors

Summary: बॉलीवुड स्टार्स तक पहुंचना अब नहीं है आसान, कहा डिजाइनर संदीप खोसला ने

सेलेब्रिटी डिजाइनर संदीप खोसला ने हाल ही में बॉलीवुड स्टार्स की अप्रोचबिलिटी को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने बताया कि आजकल किसी एक्टर तक पहुंचना बेहद मुश्किल हो गया है, क्योंकि उनके पीछे कई लेवल का स्टाफ और एजेंसी मौजूद रहती है।

बॉलीवुड की चमक-दमक हमेशा से ही दर्शकों को पसंद आती रही है। लेकिन इस चमक के पीछे कई ऐसे पहलू हैं, जिनकी चर्चा अक्सर कम होती है। इनमें से एक अहम मुद्दा है स्टार्स का एंटॉराज यानी उनके साथ रहने वाले ढेरों स्टाफ। हाल ही में फ़ेमस डिजाइनर डूओ आइकॉनिक जोड़ी अबू जानी-संदीप खोसला के संदीप खोसला ने बॉलीवुड स्टार्स की “अप्रोचेबिलिटी” यानी उनकी पहुंच कठिन होने पर सवाल उठाए हैं।

संदीप खोसला ने फ़ैशनबली पर्निया को दिए इंटरव्यू में बताया कि आज के बॉलीवुड स्टार्स के पास पहुंचने के लिए कई स्तर को पार करने की जरूरत पड़ती है। उन्होंने कहा, “भारत में तो बहुत मुश्किल है, क्योंकि किसी सेलिब्रिटी तक पहुँचने के लिए 25 लोगों से होकर गुजरना पड़ता है एजेंसी, स्टाइलिस्ट, स्टाइलिस्ट का असिस्टेंट, फिर उसके बाद और कई लोग। तब तक लगता है, बस अब बहुत हुआ, धन्यवाद, अलविदा!”

इंटरव्यू में संदीप खोसला ने यह भी बताया कि आज के स्टार्स अपने साथ एक छोटे ‘गांव’ की तरह स्टाफ रखते हैं। संदीप खोसला ने एक इंडियन एक्ट्रेस के बारे में बताया कि फ्लाइट के अंदर उनकी मौजूदगी से एयरहोस्टेस डर जाती हैं।

संदीप ने बताया, “मैं एक दोस्त के प्राइवेट जेट में था और एयरहोस्टेस हमें बॉलीवुड स्टार्स के बारे में अपने अनुभव बता रही थी। उसने कहा कि जब एक फलां एक्ट्रेस फ्लाइट में बैठती हैं, तो हम डर जाते हैं क्योंकि वह हमारी ओर देखती तक नहीं है। अगर जब हम पानी के लिए पूछते हैं, तो वह मौजूदगी को नकार देती है। उनका सेक्रेटरी या स्टाफ बताते हैं कि वह पानी लेंगी। फिर हम पानी स्टाफ को देते हैं और वही उसे देती है। हमने असल में ऐसे ‘मॉन्स्टर’ बना दिए हैं।”

संदीप खोसला का यह कमेन्ट उस समय आया है जब बॉलीवुड स्टार्स के एंटॉराज के बढ़ते खर्च पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। हाल ही में निर्माता करण जौहर ने भी इस पर अपनी चिंता व्यक्त की। करण जौहर ने स्पष्ट किया कि यह केवल आर्थिक समस्या नहीं, बल्कि नैतिक मुद्दा भी है। करण जौहर ने कहा, “मुझे एंटॉरॉज के कारण आर्थिक समस्या नहीं है, बल्कि नैतिक समस्या है। हम इन चीजों के लिए फिक्स बजट बनाते हैं। लेकिन अगर कोई एक्टर या एक्ट्रेस कुछ एक्स्ट्रा चाहता है, जैसे कि पर्सनल ट्रेनर या विशेष डाइट, तो इसकी लागत उन्हें खुद उठानी चाहिए। मैं केवल तभी पे करूंगा जब यह फिल्म के लिए जरूरी होगा, जैसे किसी स्पोर्ट्स ड्रामा में खास फिजिकल ट्रेनिंग की जरूरत।”

बॉलीवुड की टॉप स्टार दीपिका पादुकोण अपने परफॉर्मेंस और ग्लैमर के लिए जानी जाती हैं, लेकिन उनके पीछे एक बड़ा एंटॉराज भी चलता है। स्टाइलिस्ट, मेकअप आर्टिस्ट, पर्सनल ट्रेनर और असिस्टेंट्स की टीम उनकी हर जरूरत का ध्यान रखती है। इस वजह से उनके साथ सफर करना और शूट्स पर पहुंचना कभी-कभी चैलेंजिंग हो जाता है। हाल ही में कल्कि 2898 ईस्वी के सीक्वल के लिए खबरें आई कि उन्होंने कथित तौर पर अपनी टीम के लिए 5 स्टार होटल और भोजन की मांग की थी। यह उन कई कान्ट्रैक्ट संबंधी असहमतियों में से एक था, जिसकी वजह से उन्हें फिल्म से बाहर होना पड़ा। सिर्फ दीपिका ही नहीं, ऐसे अन्य कई एक्टर्स हैं, जो अपने हेवी एंटॉराज की वजह से लाइम लाइट में बने रहते हैं। 

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...