कपिल ने एक बार भी पंत को रोका नहीं

कपिल की मौन स्वीकृति रही कि क्रिकेटर पंत जो भी कह रह हैं वो कहीं ना कहीं सच है...

Kapil Sharma Monthly Income: बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को होस्ट करने के बाद अब कपिल शर्मा क्रिकेट का तड़का लगाकर हंसी की महफिल सजाने आ रहे हैं। नेटफ्लिक्स पर आने वाले द ग्रेट इंडियन कपिल शो के नए एपिसोड में कपिल चार मशहूर क्रिकेट सितारों – गौतम गंभीर, ऋषभ पंत, अभिषेक शर्मा और युजवेंद्र चहल का स्वागत करेंगे। हाल ही में रिलीज हुए ट्रेलर में ढेर सारी मस्ती, मज़ाकिया बातें और चौंकाने वाले खुलासे दिखाए गए हैं, जिनमें कपिल शर्मा की चौंकाने वाली महीने की कमाई का खुलासा भी शामिल है।

प्रोमो की शुरुआत क्रिकेटरों की स्टाइलिश एंट्री से होती है, जिससे माहौल में रौनक आ जाती है। कपिल गंभीर से मजाक करते हुए कहते हैं, “कोच सर, क्या आज लड़के मस्ती कर सकते हैं?” इस पर गौतम गंभीर मुस्कुराते हुए जवाब देते हैं, “मैं ही तो हूं जो इनसे परमिशन मांगता हूं!” यह पंचलाइन सुनते ही सभी हंस पड़ते हैं।

मस्ती भरी बातचीत के दौरान कपिल, गंभीर की सख्त इमेज पर भी मज़ाक करते हैं और पूछते हैं, “क्या गौतम भाई ड्रेसिंग रूम में भी इतने सख्त होते हैं?” इस पर ऋषभ पंत मुस्कुराते हुए जवाब देते हैं, “मैच कैसा चल रहा है, उस पर निर्भर करता है।” गंभीर भी मज़ाक में जोड़ते हैं,“जैसे आपके शो का हाल कैसा है, उस पर निर्भर करता है।” इस पर कपिल हंसते हुए कहते हैं, “ये सब मुझ पर डाल रहे हैं।”

फिर सवाल और भी मजेदार होते जाते हैं। कपिल पूछते हैं कि इन चारों में से “देवरानी” कौन है जो सबसे ज्यादा ड्रामा करती है। इस पर नए खिलाड़ी अभिषेक शर्मा पंत की ओर इशारा कर देते हैं, जिस पर पंत हंसते हुए कहते हैं, “ये लोग मुझसे सारी गलत चीजें करवाते हैं!” जब कपिल पूछते हैं कि सबसे ज्यादा “जीजा” कौन है जो शिकायत करता है, तो पंत तुरंत मोहम्मद शमी का नाम लेते हैं। गंभीर भी मजाक में कहते हैं, “वो जीजा तो दो साल से घर ही नहीं आया!”

फिर कृष्णा अभिषेक और सुनील ग्रोवर अपने फेमस किरदारों में मस्ती करने आ जाते हैं। कृष्णा, चहल के बोल्ड इंस्टाग्राम पोस्ट पर और पंत की आईपीएल सैलरी पर चुटकी लेते हैं। वह मजाक में कहते हैं, “कहते हैं ये सबसे महंगे खिलाड़ी थे, लेकिन इनकी जेब में कुछ नहीं होता।” इस पर हैरान कपिल पूछते हैं,“तो क्या इसे 27 करोड़ रुपए जेब में लेकर घूमना चाहिए?” कृष्णा फिर भी मजाक जारी रखते हैं, और पंत हंसते हुए कैजुअली कह देते हैं,“ कपिल तो महीने में 27 करोड़ कमा लेते हैं, कोई दिक्कत नहीं है।” इस पर कपिल हंस पड़ते हैं और इसका खंडन भी नहीं करते।

मस्ती और बढ़ जाती है जब सुनील ग्रोवर “सिद्धू पाजी” बनकर आते हैं और मजाक में चहल को आरसीबी की ऐतिहासिक जीत में शामिल न होने पर छेड़ते हैं क्योंकि उन्होंने टीम बदल ली थी। एपिसोड में पंत मजाक में कपिल से पूछते हैं, “क्या कभी किसी ने आपसे बेहतर कॉमेडी की?” इस पर कपिल हंसते हुए जवाब देते हैं, “मैं उनके हिस्से एडिट कर देता हूं!” बता दें कि यह मजेदार एपिसोड इस शनिवार रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगा।

ढाई दशक से पत्रकारिता में हैं। दैनिक भास्कर, नई दुनिया और जागरण में कई वर्षों तक काम किया। हर हफ्ते 'पहले दिन पहले शो' का अगर कोई रिकॉर्ड होता तो शायद इनके नाम होता। 2001 से अभी तक यह क्रम जारी है और विभिन्न प्लेटफॉर्म के लिए फिल्म समीक्षा...