Summary: प्री-वेडिंग में देखने मिला खास रोमांस, राज निदिमोरू ने कैमरे में कैद की सामंथा की मेहंदी
सामंथा रुथ प्रभु की मेहंदी सेरेमनी की नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, खासकर वह कैंडिड पल जब पति राज निदिमोरू उनके पर्सनल फोटोग्राफर बन जाते हैं।
Samantha Mehendi Pictures: साउथ सिनेमा की सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। शादी के बाद अब उनकी मेहंदी सेरेमनी की नई तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। इन तस्वीरों में सामंथा अपनी मेहंदी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं, वहीं उनके पति राज निदिमोरू प्यार से कैमरा संभाले उनकी तस्वीरें क्लिक करते दिख रहे हैं। यह खूबसूरत पल सामंथा की करीबी दोस्त मेघना विनोद ने सोशल मीडिया पर साझा किया है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
पीले-हरे लिबास में दमकी दुल्हन सामंथा
मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरों में सामंथा बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। उन्होंने ब्राइट येलो सूट पहना है, जिसके साथ ग्रीन दुपट्टा कैरी किया हुआ है। हाथों में सजी गहरी मेहंदी, चेहरे पर मुस्कान और आंखों में शादी की खुशी साफ झलक रही है। सिंपल मेकअप और खुले बालों में सामंथा की नैचुरल ब्यूटी फैंस का दिल जीत रही है। उनकी मेहंदी में ट्रेडिशनल और मॉडर्न डिजाइन का खूबसूरत मेल देखने को मिला।
जब राज बने सामंथा के पर्सनल फोटोग्राफर

इन तस्वीरों का सबसे खास पल वह है, जिसमें राज निदिमोरू अपनी पत्नी सामंथा की तस्वीरें कैमरे में कैद करते नजर आ रहे हैं। सामंथा जैसे ही अपनी मेहंदी दिखाते हुए हंसती हैं, राज उसी मासूम पल को कैमरे में उतार लेते हैं। दोनों के बीच की केमिस्ट्री और बिना कहे झलकता प्यार फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। यह कैंडिड मोमेंट सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा लाइक किया जा रहा है।

दोस्त मेघना विनोद का इमोशनल नोट
इन तस्वीरों के साथ सामंथा की क्लोज फ्रेंड मेघना विनोद ने एक बेहद भावुक नोट भी लिखा है। उन्होंने लिखा, “मैंने एक ऐसा प्यार देखा है जो सहारा देता है, जो सुनता है, जो मजबूत बनाता है और आज़ाद भी करता है। तुम्हारी शादी में मैंने तुम्हें एक नई खुशी के साथ देखा, सामंथा। और राज, मुझे एक भाई मिल गया। आप दोनों को जीवन भर की खुशियों की शुभकामनाएं।” मेघना के इस इमोशनल मैसेज ने फैंस के दिलों को छू लिया है।
सामंथा ने खुद शेयर की थीं शादी की पहली तस्वीरें
मेहंदी की तस्वीरों से पहले सामंथा ने खुद अपनी शादी की पुष्टि इंस्टाग्राम के जरिए की थी। उन्होंने शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था — “01.12.2025” और साथ में व्हाइट हार्ट इमोजी लगाई थी। इसके बाद से फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। शादी की तस्वीरों में दोनों बेहद शांत और खुश नजर आए।
ईशा योगा सेंटर में हुई सादगी भरी शादी
सामंथा और राज की शादी तमिलनाडु के कोयंबटूर स्थित ईशा योगा सेंटर के लिंगा भैरवी मंदिर में हुई। दोनों ने पारंपरिक भूत शुद्धि विवाह विधि से सात फेरे लिए। यह एक बेहद निजी समारोह था, जिसमें सिर्फ करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य ही शामिल हुए। शादी पूरी तरह सादगी और आध्यात्मिक माहौल में संपन्न हुई।

सामंथा और राज की शादी से लेकर मेहंदी तक की हर झलक फैंस के दिलों को छू रही है। बिना किसी दिखावे के, बेहद सादगी और सच्चे रिश्तों के बीच उनकी शादी ने लोगों को एक अलग तरह की प्रेरणा दी है। सोशल मीडिया पर लोग उनके रिश्ते को शांत, सच्चा और मजबूत बता रहे हैं।
