परिणीति और राघव की सगाई में रहा राजनेताओं का बोलबाला,जानें कब प्यार में पड़ा कपल: Parineeti And Raghav
Parineeti And Raghav Love Story

Parineeti And Raghav: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने आखिरकार राघव चड्ढा से 13 मई को सगाई कर ली है। लंबे समय से दोनों के रिलेशनशिप, सगाई और शादी की खबरें सामने आ रही थी लेकिन इन दोनों ने कभी भी खुलकर अपना रिश्ता स्वीकार नहीं किया लेकिन अब ये ऑफिशियल ही रूप से एक दूसरे को अपना चुके हैं। दिल्ली के कपूरथला हाउस में धूमधाम से दोनों की इंगेजमेंट सेरेमनी रखी गई जिसमें परिवार और दोस्तों के साथ बॉलीवुड सेलेब्स और राजनेता शामिल हुए।

परिणीति और राघव की सगाई

कपल की सगाई करने की खबरें लंबे समय से सामने आ रही थी लेकिन किसी को बिना कोई जानकारी दिए 13 मई को यह परिवार और नजदीकी दोस्तों समेत कुछ खास राजनेताओं और बॉलीवुड सितारों की मौजूदगी में नए सफर पर रवाना होने के लिए तैयार नजर आए।

दिल्ली के कपूरथला हाउस में इन दोनों की सगाई का फंक्शन रखा गया। बॉलीवुड थीम पर बेस्ड इस प्रोग्राम में बॉलीवुड की हस्तियों के साथ राजनैतिक हस्तियों ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। इस दौरान कपल बहुत खुश नजर आ रहा था और उनके करीबियों ने भी उन्हें बधाइयां दी।

ट्विनिंग करते नजर आया कपल

अपनी सगाई की मौके पर राघव और परिणीति ने तड़क-भड़क से दूर सिंपल और एलिगेंट कपड़ों का चुनाव किया था। एक्ट्रेस ने आइवरी रंग का सूट पहना हुआ था जिस पर सफेद रंग के मोतियों से शानदार सजावट की गई थी। इस आउटफिट को फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने तैयार किया था। राघव भी सेम कलर के अचकन आउटफिट में डैशिंग लग रहे थे जिससे पवन सचदेव ने तैयार किया था।

ये मेहमान हुए शामिल

YouTube video

कपिल की सगाई के मौके पर इन दोनों का परिवार और खास दोस्त तो मौजूद थे लेकिन चर्चित मेहमानों की बात की जाए तो परिणीति की बहन प्रियंका चोपड़ा फंक्शन में शामिल होने के लिए लंदन से दिल्ली पहुंची और अपनी बहन के नए सफर की साक्षी बनी। फंक्शन के दौरान उन्होंने खूबसूरत लाइम ग्रीन रंग की रफल साड़ी पहनी हुई थी जिसमें उनका अंदाज कमाल का लग रहा था। फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने भी फंक्शन में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई।

इस फंक्शन में बॉलीवुड की जगह राजनीतिक हस्तियों की चहल-पहल ज्यादा देखने को मिली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान कपिल सिब्बल, आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह, राजीव शुक्ला, मेघालय के मुख्यमंत्री सीके संगम, आदित्य ठाकरे, कांग्रेस नेता पी चिदंबरम नजर आए।

Parineeti And Raghav
Priyanka Chopra

ऐसे शुरू हुई खबरें

राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को सबसे पहले एक रेस्टोरेंट के बाहर लंच और डिनर के लिए जाते हुए स्पॉट किया गया था। यहीं से इन दोनों के बीच कुछ ना कुछ होने की बातें चलने लगी थी और फिर इसके बाद यह लंदन और मुंबई में भी साथ नजर आए थे। कई बार इन्हें दिल्ली से मुंबई ट्रैवल करते हुए भी देखा गया और फैंस इस बात पर मुहर लगा चुके थे कि दोनों रिलेशनशिप में हैं।

Pari and Raghav
परिणीति और राघव की सगाई में रहा राजनेताओं का बोलबाला,जानें कब प्यार में पड़ा कपल: Parineeti And Raghav 5

साथ में की है पढ़ाई

आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन परिणीति और राघव एक दूसरे को लंबे समय से जानते हैं और इन्होंने कॉलेज की पढ़ाई साथ में कंप्लीट की है। लंदन के स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में यह दोनों साथ पढ़ते थे और एक ही सब्जेक्ट की डिग्री इन दोनों के पास है। हालांकि, एक्ट्रेस ने इसके बाद कहीं डिग्री ली है और राघव चार्टर्ड अकाउंटेंट बन गए।

Celebrity Love Story
परिणीति और राघव की सगाई में रहा राजनेताओं का बोलबाला,जानें कब प्यार में पड़ा कपल: Parineeti And Raghav 6

ऐसे हुआ प्यार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कपल एक-दूसरे को कॉलेज के दिनों से जानता है लेकिन इनके बीच प्यार की शुरुआत पिछले साल एक्ट्रेस की फिल्म चमकीला के सेट से हुई। शूटिंग पंजाब में चल रही थी और राघव एक दोस्त होने के नाते परिणीति से मिलने पहुंचे थे। इसके बाद दोनों के बीच मुलाकाते बढ़ी जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। हालांकि, इन दोनों ने कभी भी अपना रिश्ता स्वीकार नहीं किया लेकिन 13 मई को ये अपने रिलेशनशिप पर मुहर लगा चुके हैं।