Summary: बेटे के खिलाफ रंगभेदी ट्रोलिंग पर भड़कीं देवोलीना, साइबर सेल में की शिकायत
एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी को हाल ही में उस वक्त ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा, जब कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ने उनके 7 महीने के बेटे जॉय को निशाना बनाया। उन्होंने न सिर्फ ट्रोल्स को करारा जवाब दिया, बल्कि उनके खिलाफ सख्त कानूनी एक्शन भी लिया।
Devoleena Son Trolling: सोशल मीडिया आज लोगों को जोड़ने का सबसे बड़ा माध्यम बन चुका है, लेकिन कभी-कभी यही प्लेटफॉर्म नफरत और ट्रोलिंग का अड्डा भी बन जाता है। खासकर सेलिब्रिटीज को अक्सर अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर आलोचना और निगेटिविटी का सामना करना पड़ता है। लेकिन जब ये निशाना किसी मासूम बच्चे को बनाया जाए, तो ये बेहद टेंशन वाला हो जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ है टीवी की फेमस अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी के साथ, जिनका 7 महीने का बेटा जॉय सोशल मीडिया ट्रोल्स के निशाने पर आ गया। हालांकि, देवोलीना ने हार न मानते हुए सामने आकर न केवल इसका विरोध किया, बल्कि कानूनी कदम भी उठाए। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।
ट्रोल्स का शिकार बना देवोलीना भट्टाचार्जी का बेटा
देवोलीना भट्टाचार्जी का सात महीने के बेटे जॉय को कुछ लोगों ने बेहद भद्दे और नफरत भरे कमेंट्स का शिकार बनाया। देवोलीना ने इन ट्रोल्स का न सिर्फ़ सोशल मीडिया पर जवाब दिया, बल्कि उन लोगों के कमेंट्स के स्क्रीनशॉट्स इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर किए। इसके बाद उन्होंने साइबर क्राइम सेल में रिपोर्ट दर्ज कराई ताकि ट्रोल करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सके। उन्होंने साफ कहा कि वह अपने बच्चे की सुरक्षा और सम्मान के लिए हर जरूरी कदम उठाएंगी।
देवोलीना ने इंस्टाग्राम पोस्ट में जाहिर किया दर्द
वहीं, देवोलीना ने एक अन्य पोस्ट में लिखा, “अब क्या कहूं। 8900+ कमेंट्स में से अगर 2000 भी नेगेटिव मान लूं, तब भी 7 हजार लोग ऐसे हैं जो मेरे बच्चे के लिए दुआ कर रहे हैं। ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात है।”
देवोलीना का फैंस ने दिया साथ
देवोलीना के इस कदम की लोगों ने खुलकर सराहना की। एक यूज़र ने कमेंट में लिखा, “सात महीने के बच्चे पर ऐसा हमला करना बेहद शर्मनाक है। धन्यवाद, आपने आवाज उठाई और दूसरों के लिए उदाहरण बनीं।” बहुत सारे लोगों ने देवोलीना को मजबूत मां बताया और उन्हें सपोर्ट किया।
देवोलीना की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ
देवोलीना ने साल 2022 में शहनवाज शेख से शादी की थी। इस कपल ने 2024 में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया। वहीं अगर उनके करियर की बात करें तो, देवोलीना को सबसे ज्यादा पहचान टीवी सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ में ‘गोपी बहू’ के किरदार से मिली थी। इसके अलावा वह कई रियलिटी शोज़ जैसे ‘बिग बॉस’ में भी नजर आ चुकी हैं और हाल ही में वेब शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में दिखाई दीं।
आप साइबर क्राइम सेल से कब और कैसे ले सकते हैं मदद?
अगर आप भारत में रहते हैं और कोई आपको ईमेल, मैसेजिंग ऐप या किसी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए धमकी दे रहा है या गंदे मैसेज भेज रहा है, तो आप साइबर क्राइम सेल से मदद ले सकते हैं। आप www.cybercrime.gov.in पर जाकर इसकी शिकायत कर सकते हैं या अपने नजदीकी साइबर पुलिस स्टेशन में जाकर बात कर सकते हैं। यह शिकायत करना बिल्कुल फ्री और सुरक्षित होता है।
