Hina Khan shared a funny "Expectation vs Reality" video about life after marriage with in-laws. In the clip, she humorously contrasts being the perfect daughter-in-law with the actual relaxed reality.
Hina Khan shared a funny "Expectation vs Reality" video about life after marriage with in-laws. In the clip, she humorously contrasts being the perfect daughter-in-law with the actual relaxed reality.

Summary: हिना खान का शादी के बाद का मजेदार वीडियो वायरल, बताया ससुराल का असली रूप:

टीवी एक्ट्रेस हिना खान शादी के बाद अपनी मैरिड लाइफ को जमकर एन्जॉय कर रही हैं। अब वो सोशल मीडिया पर अपनी नई जिंदगी की झलकियां दिखा रही हैं, जहां वो ससुराल और फैमिली के साथ खूबसूरत पल बिता रही हैं।

Hina Khan In Laws: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों अपनी शादीशुदा जिंदगी को पूरी तरह एन्जॉय कर रही हैं। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम हिना ने हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से कोर्ट मैरिज की और अब वो सोशल मीडिया पर अपनी नई ज़िंदगी की थोड़ी बहुत झलकियां शेयर कर रही हैं। शादी के बाद हिना जिस तरह से अपनी फैमिली के साथ टाइम बिता रही हैं, वो उनके फैंस को बेहद पसंद आ रहा है।

हाल ही में हिना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मजेदार और दिल छू लेने वाला वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने एसपेक्टेशन और रियलिटी को बेहद खूबसूरत अंदाज़ में दिखाया। वीडियो के पहले हिस्से में हिना एक संस्कारी बहू की तरह अपने परिवार के लोगों को खाना परोसती नजर आ रही हैं। वह मुस्कुराते हुए सबका ध्यान रख रही हैं और पूरी तरह से एक आदर्श बहू की छवि में दिख रही हैं।

वहीं वीडियो का दूसरा हिस्सा आता है, तो उसमें सच्चाई दिखाई जाती है। हिना खुद अपने सास-ससुर और परिवार के बाकी लोगों से खाना परोसवाते हुए नजर आती हैं। यह सीन देखकर साफ़ झलकता है कि उनका ससुराल बहुत ही प्यार और अपनापन देने वाला है। वीडियो में हर कोई बहुत ही खुश दिखाई दे रहा है, जो यह साबित करता है कि हिना का अपने ससुराल से रिश्ता बेहद मजबूत और खूबसूरत है।

इस वीडियो के साथ हिना ने एक दिल को छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा। उन्होंने लिखा – “क्या ही खुशनसीबी की बात है कि मुझे ऐसा ससुराल मिला है जो इतना सपोर्टिव है। हां, ये लोग बहुत समय से मेरी फैमिली हैं और सिर्फ शादी के बाद नहीं, बल्कि शुरुआत से ही इन्होंने मुझे राजकुमारी जैसा महसूस कराया है।”

हिना ने आगे लिखा कि उनके परिवार के ज्यादातर लोग कैमरा फ्रेंडली नहीं हैं, लेकिन फिर भी उन्होंने बिना किसी झिझक इस वीडियो के लिए साथ दिया। उन्होंने सिर्फ हिना की खुशी के लिए ये किया, जो कि उनके बॉन्डिंग को बताता है। हिना ने कहा कि वो खुद को बहुत लकी मानती हैं कि उन्हें ऐसा परिवार मिला जो न सिर्फ उन्हें प्यार करता है बल्कि मस्ती और खुशी की अहमियत को भी समझता है।

अगर हम बात उनकी शादी की करें, तो हिना खान ने 4 जून को रॉकी जायसवाल संग शादी की। ये एक कोर्ट मैरिज थी जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं। तस्वीरों में हिना और रॉकी बेहद खुश नजर आ रहे थे। कुछ तस्वीरों में दोनों एक-दूसरे को गले लगाते दिखे, तो कुछ में मेहंदी की क्लोजअप झलक और शादी के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करते हुए पल कैद किए गए थे। कुल मिलाकर, हिना खान की शादीशुदा जिंदगी एक सपने जैसी लग रही है। वह अपने ससुरालवालों के प्यार और साथ से बेहद खुश हैं।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...