Dipika Kakar says 22 per cent of her liver was removed in cancer surgery
Dipika Kakar says 22 per cent of her liver was removed in cancer surgery

Summary: दीपिका कक्कड़ ने बताया डॉक्टर भी हुए हैरान कि क्यों हुआ उन्हें लीवर कैंसर

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने भारती सिंह के पॉडकास्ट में बताया कि कैंसर सर्जरी में उनके लीवर का 22% हिस्सा हटाया गया, ताकि ट्यूमर को निकाला जा सके। डॉक्टर भी इस बात से हैरान हैं कि इतनी फिट लाइफस्टाइल के बावजूद उन्हें यह बीमारी कैसे हुई।

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़, जिन्हें दर्शक “ससुराल सिमर का” की सिमर के रूप में बेहद प्यार करते हैं, इस समय स्टेज 2 लीवर कैंसर से जूझ रही हैं। लेकिन दीपिका ने चुनौती का सामना हिम्मत से किया है और कर भी रही हैं। हाल ही में भारती सिंह के पॉडकास्ट में दीपिका ने बताया कि उनके लीवर के 22 प्रतिशत हिस्से को हटा दिया गया है। इसी पॉडकास्ट में उन्होंने यह भी कहा कि शोएब के बिना वह एक टेस्ट तक नहीं करवाती हैं। 

दीपिका ने हाल ही में भारती सिंह के पॉडकास्ट में अपनी बीमारी और इलाज से जुड़ी बातें शेयर कीं। उन्होंने बताया कि शुरुआत में एक नॉर्मल हेल्थ चेकअप के दौरान इस बारे में पता चला, लेकिन आगे बढ़ते-बढ़ते यह मामला स्टेज 4 के करीब पहुंच गया था। दीपिका का इलाज काफी चुनौतीपूर्ण रहा है। उनके लीवर का 22 प्रतिशत हिस्सा हटाया गया, जिससे ट्यूमर भी निकल गया।

YouTube video

इसके बाद उन्होंने टारगेटेड कीमोथेरेपी और बाकी दवाइयों का कोर्स पूरा किया। अब वह ओरल मेडिकेशन पर हैं और नियमित टेस्ट करवाती हैं। दीपिका ने बताया, “मेरे सारे टेस्ट ठीक आ रहे हैं। नवंबर में मेरा FAPI स्कैन है, यह शरीर में कैंसर को डिटेक्ट करने के लिए किया जाता है। मैं बस यही सोचती हूं कि मैं पूरी तरह फिट हो जाऊंगी। मैं यही सोचकर जी रही हूं।”

दीपिका ने यह भी बताया कि डॉक्टर तक हैरान रह गए कि इतनी फिट और हेल्दी लाइफस्टाइल के बावजूद उनके साथ ऐसा कैसे हुआ। दीपिका ने कहा, “मेरे सर्जन और फैमिली डॉक्टर दोनों ही कहते हैं कि उन्होंने अपने इतने सालों के अनुभव में ऐसा केस नहीं देखा। वे आज भी नहीं बता सकते कि यह मेरे साथ कैसे हुआ। शायद किसी तरह का टॉक्सिन शरीर में चला गया हो। कभी-कभी चीजें बिना वजह भी हो जाती हैं।”

बीमारी के इस कठिन दौर में दीपिका के पति शोएब इब्राहिम ने उनका हर प्ल साथ दिया है। दीपिका ने बताया, “मेरा कोई टेस्ट शोएब के बिना हो ही नहीं सकता है। जब तक वह मेरे साथ नहीं होते हैं, मुझे डर लगता है। हर टेस्ट में वह मेरा हाथ थामे रहते हैं या मेरे पैरों को छूकर दुआ करते हैं।”

दीपिका और शोएब ने 2018 में शादी की थी और अब उनका दो साल का प्यारा बेटा रूहान है। बीमारी के बावजूद दीपिका अपने परिवार और फैन्स से जुड़े रहने की पूरी कोशिश कर रही हैं। अपने यूट्यूब चैनल पर वह अपनी जिंदगी से जुड़ी हर बात शेयर करती हैं ताकि लोग समझ सकें कि कैंसर डर का नाम नहीं, बल्कि हिम्मत की कहानी है। हाल ही में दीपिका ने बताया कि उन्हें बेटे रूहान से वायरल इंफेक्शन हुआ, जो उनकी कमजोर इम्यूनिटी के कारण बढ़ गया। दीपिका ने यह भी बताया कि सब कुछ दिमाग का खेल है और उन्होंने हमेशा खुद से यही कहा कि मैं बिल्कुल ठीक हूं। 

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...