यह कहना गलत नहीं होगा कि दीपिका अपनी बेहतरीन एक्टिंग के साथ-साथ खूबसूरती में भी नंबर वन पर है। दीपिका का खुद का मानना है कि आपको बाॅलीवुड इंडस्ट्रीज़ में बने रहने के लिए अपनी खूबसूरती और फिटनेस का काफी ख्याल रखना होता है। तो आइए जानते हैं कि दीपिका के खूबसूरती के आखिर कौन से राज हैं-
करती हूं नैचुरल चीजों पर विश्वास
दीपिका का मानना है कि आप जितना नैचुरल चीजों का इस्तेमाल अपने चेहरे व बालों के लिए करेंगी, उनका असर लंबे समय तक रहेगा। नैचुरल चीजें आपकी त्वचा व बालों को नुकसान नहीं पहुंचाते और कैमिक्लयुक्त प्रोडक्टस के मुकाबले ज्यादा असरदार भी होते हैं। यही वजह है कि मुझे नैचुरल चीजों से बने प्रोडक्टस या फिर होम रेमेडी पर ज्यादा भरोसा है।
नहीं भूलती हूं मेकअप रिमूव करना
दीपिका का कहना है कि एक एक्टर होने के नाते हमें तरह-तरह के किरदार निभाने पड़ते हैं और उन किरदारों में दिखने के लिए काफी हैवी मेकअप भी करना पड़ता है। चाहे मैं कितना भी थकी रहूं लेकिन रात में सोने से पहले अपने मेकअप को रिमूव करना बिल्कुल भी नहीं भूलती। अगर आपको अपनी त्वचा के ग्लो बरकरार रखना है तो रोजाना सोने से पहले अपने चेहरे के मेकअप को हटाना ना भूलें।
सनस्क्रीन लगाना नहीं भूलती
मैं बाहर धूप में निकलने से पहले अपने चेहरे पर सनस्क्रीन लगाना नहीं भूलती हूं। दीपिका का कहना है कि मैं भले ही कितनी भी व्यस्त और थकी रहूं लेकिन मैं दिन में कम से कम 2 बार जरुर अपने चेहरे पर सनस्क्रीन लगाती हंू। सनस्क्रीन आपकी त्वचा आपको टैनिंग होने से बचाता है इसलिए जरुरी है कि आप जब भी धूप में निकले तो इसका इस्तेमाल जरुर करे।
हेल्दी डायट और एक्सरसाइज़ भी है जरुरी
दीपिका का कहना है कि बहुत से लोग सोचते हैं कि सिर्फ ब्यूटी रुटीन से ही आपकी खूबसूरती बरकरार रहती है जबकि ऐसा नहीं है। ब्यूटी रुटीन के साथ-साथ खूबसूरती को बनाये रखने के लिए जरुरी है कि आपकी हेल्दी डायट और साथ में एक्सरसाइज़ भी हो। दीपिका अपने डायट और एक्सरसाइज को लेकर काफी सजग हैं और यही वजह है कि उम्र के इस पड़ाव पर भी वह आज भी सबको अपनी खूबसूरती से मात दे रही हैं।
