Rinku Ghosh New Movie: भोजपुरी सिनेमा की ग्लैमरस और टैलेंटेड एक्ट्रेस रिंकू घोष आज किसी पहचान मोहताज नहीं हैं। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में ड्रीम गर्ल के नाम से मशहूर रहीं रिंकू घोष भोजपुरी की कई हिट फिल्मों में बतौर नायिक काम कर चुकी हैं। मिस मुंबई रह चुकी रिंकू ने शादी के बाद फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली थी, लेकिन अब खबरें ऐसी हैं कि काफी लंबे समय के बाद रिंकू घोष फिल्मों में एक बार फिर से दमदार वापसी के लिए तैयार हैं। इस खबर ने भोजपुरी इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है, तो चलिए जानते हैं एक्ट्रेस किस फिल्म में नजर आने वाली हैं?
इस नई फिल्म से एक्ट्रेस कर रही हैं वापसी
दरअसल, रिंकू घोष की वापसी जिस फिल्म से होने जा रही है, उसका नाम है, ‘रेशम की डोरी’। फिल्म के निर्देशक शत्रुघ्न गोस्वामी हैं। रिंकू घोष की वापसी एक नई भोजपुरी फिल्म से हो रही है, जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है और अब पोस्ट-प्रोडक्शन का काम चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक यह फिल्म एक फैमिली ड्रामा और एक्शन से भरपूर होगी, जिसमें रिंकू घोष का किरदार बेहद मजबूत और अहम है। निर्देशक ने खुलासा किया है कि इस फिल्म में रिंकू घोष एक ऐसे किरदार में नजर आएंगी, जो अब तक के उनके सभी रोल्स से अलग है। वह एक सशक्त महिला की भूमिका निभा रही हैं, जो अपने परिवार और समाज के लिए लड़ती है।

जैसे ही रिंकू घोष की वापसी की खबर फैली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उनके फैंस ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर #RinkuGhoshReturn ट्रेंड करने लगा। फैंस ने पुराने डायलॉग्स और गानों को शेयर करके अपनी खुशी जाहिर की। उनके फैंस लंबे समय से उनकी एक झलक को तरस रहे थे, और अब जब वह बड़े पर्दे पर लौट रही हैं, तो उत्साह चरम पर है।
रिंकू घोष ने दी कई सुपरहिट फिल्में
रिंकू भोजपुरी की ऐसी एक्ट्रेस हैं जो मिस मुंबई का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। उन्होंने भोजपुरी फिल्म ‘सुहागन बनाद सजना हमार’ के साथ इंडस्ट्री में कदम रखा। फिर एक के बाद एक उन्होंने हिट फिल्मों की लाइन लगा दी जिनमें ‘दरोगा बाबू आई लव यू’, ‘बलिदान’, ‘सात सहेलियां’, ‘रखवाला’, ‘ नगीना और ‘विदाई प्रमुख रहीं।

मनोज तिवारी, रवि किशन और दिनेश लाल यादव निरहुआ जैसे भोजपुरी के सितारों के साथ कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। भोजपुरी सिनेमा के बाद तेलुगु व हिंदी सिनेमा में भी रिंकू ने धमाल मचाया। टीवी पर कमाल दिखाया और फिर एक दिन ओमान के एक धन्ना सेठ के साथ शादी करके ससुराल चली गईं। खबर है कि रिंकू घोष अब फिर से भोजपुरी सिनेमा में लौट रही हैं।
क्यों इतनी खास है रिंकू की वापसी ?
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में महिला कलाकारों की भूमिका अक्सर सीमित और पारंपरिक होती है। ऐसे में रिंकू घोष जैसी अनुभवी और प्रतिभाशाली अभिनेत्री की वापसी न केवल ताजगी लाएगी, बल्कि महिला सशक्तिकरण के नए उदाहरण भी पेश करेगी। उनकी वापसी से यह भी संकेत मिलता है कि भोजपुरी सिनेमा अब कंटेंट पर फोकस कर रहा है और क्वालिटी फिल्मों को प्राथमिकता दी जा रही है।
