बाजीगर और धड़कन जैसी यादगार फिल्मों में काम कर चुकी शिल्पा शेट्टी कुंद्रा कई वर्षों से स्वास्थ्य और फिटनेस के बारे में जागरूकता फैला रही है। शिल्पा ने हाल ही में फिटनेस एंड वेलनेस वेंचर शिल्पा शेट्टी वेलनेस सीरीज लॉन्च किया है।
यह गॉर्जियस स्टार यूट्यूब चैनल पर फिटनेस और कुकिंग वीडियो से एक स्वस्थ जीवन शैली जीने सीक्रेट बताती है। बता दें कि शिल्पा के यूट्यूब चैनल पर खुद शिल्पा द्वारा बताई गयी रेसिपीज व फिटनेस टिप्स लोगों के बीच पसंद की जा रही है। शिल्पा के इन रेसिपीज़ की लोकप्रियता और डिमांड को देखते हुए बंगलूरु स्थित एक रेस्टोरेंट ने शिल्पा से संपर्क किया है। वे चाहते हैं की वो रेस्टोरेंट में शिल्पा शेट्टी के नाम से एक अलग मेनू कार्ड रखें।

शिल्पा कहती हैं “ मैं खुश हूं कि लोग मेरा चैनल फॉलो कर रहे है और जीरा चिकन तथा पायसम जैसी हेल्दी डिश को रेस्टोरेंट के मेन्यू में जगह मिल रही है। एक स्वस्थ जीवन शैली के बारे में लोगों को गाइड करना मेरा पैशन है।”
ये भी पढ़ें-
इनसे मिलिए ये हैं छोटे पर्दे की चुलबुली नागिन
‘जाट की जुगनी’ के बिट्टू की तरह विशाल को भी हैं रोमांटिक फिल्में पसंद
महिलाओं ने टीवी सेलेब्स के साथ गृहलक्ष्मी किटी पार्टी में मचाया धमाल
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।
