वहीं ईशा और आकाश की शादी में एक ऐसा चेहरा था जिसपर मीडिया से लेकर मेहमानों तक की नजरें टिकीं थीं। हर कोई जानने के लिए बेताब है कि आखिर कौन है अंबानी परिवार की होने वाली छोटी बहू। बता दें कि ये कोई और नहीं बल्कि अनंत अंबानी की खास दोस्त राधिका मर्चेंट हैं। आज हम आपको राधिका के बारे में कई खास बातें…

ऐसे खुला राज
आकाश अंबानी और श्लोका मेहता के रोका पार्टी में पहली बार इस बात का खुलासा हुआ था कि राधिका अनंत की गर्लफ्रेंड हैं। दरअसल, इस पार्टी को होस्ट कर रहे बॉलीवुड किंग यानी शाहरुख खान ने जब अनंत अंबानी से मजाक-मजाक में पूछा कि अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में बताओ तब उन्होंने सभी के सामने राधिका का नाम लिया। इसी बात से खुलासा हो गया कि अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका बनने वाली हैं। खैर अभी अंबानी और मर्चेंट परिवार से इस बात की कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है। लेकिन राधिका को हमेशा ही हर फक्शन में अंबानी परिवार के साथ देखा जाता है। वहीं अनंत के साथ भी वह अक्सर डिनर डेट पर देखी जाती हैं।

कौन है राधिका मर्चेंट के पिता
राधिका मर्चेंट वीरेन मर्चेंट ADF फूड्स लिमिटेड के नॉन एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर की बेटी हैं। इसके अलावा उनके पिता यानी वीरेन ‘एन्कोर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड’ कंपनी के सीईओ और वाइस चेयरमैन भी हैं। आपको बता दें कि राधिका परिवार मूलत: कच्छ (गुजरात) के संबंध रखता है। हालांकि, परिवार अब मुंबई में रहता है। वीरेन ने पिता अजित कुमार गोवर्धनदास मर्चेंट भी धीरुभाई अंबानी की तरह साधारण ट्रेडर से एक कामयाब बिजनेसमैन बने थे।
ये भी पढ़ें
हिंदी पखवाड़ा मनाना मजबूरी या मोहब्बत
हिन्दी दिवस: काहे की शर्म.. गर्व से बोलें हिंदी
हिन्दी भाषा को समर्पित विदेशी हिन्दी भक्त
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।
