‘मेरी यूनिफॉर्म मेरी आदत है जैसे कि सांस लेना, अपने देश की रक्षा करना’ इस डायलॉग के साथ ट्रेलर में अक्षय का इंट्रोडक्शन आपको पहले ही उनके किरदार का कायल बना देगा। वैसे, ट्रेलर से ये बात बिलकुल साफ है कि फिल्म में हल्के-फुल्के पल ज्यादा देर नहीं चलेंगे और फिल्म की कहानी गंभीर मुद्दे के इर्द गिर्द घूमेगी।

फिल्म में अक्षय नेवी के देशभक्त और ईमानदार कमांडर रुस्तम पावरी के रूप में दिखेंगे जो अपनी पत्नी के प्रेमी विक्रम मखीजा का मर्डर करते हैं। तीन गोलियों में सबकी ज़िंदगी बदल जाती है। रुस्तम ये मर्डर क्यों करते हैं और फिर उनके साथ क्या होता है, यही है इस फिल्म की कहानी।

YouTube video

 

फिल्म में अक्षय के साथ इलियाना डीक्रूज, ईशा गुप्ता और अर्जन बाजवा मुख्य भूमिका में दिखेंगे। यह फिल्म 1959 में हुए सबसे चर्चित नानावटी मर्डर केस से जुड़े फैक्ट्स और मुख्य अभियुक्त केण्एम नानावटी की कहानी पर आधारित है। फिल्म 12 अगस्त 2016 को रिलीज़ होगी।