90 के दशक में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म “मैंने प्यार किया” से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस भाग्यश्री उस समय से लेकर आज तक भी काफी ज्यादा चर्चाओं में बनी हुई है। वह आए दिन सुर्ख़ियों में रहती है। कभी वह अपनी फिटनेस को लेकर तो कभी अपनी तस्वीरों को लेकर सुर्खियां बटोरती है। दरअसल, भाग्यश्री ने भले ही ज्यादा फिल्मों में काम न किया हो लेकिन उन्होंने अपनी फिल्मों से कई लोगों का दिल जीता है।

वह आज भी लाखों दिलों में राज करती है। वह अक्सर सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहती है। वैसे तो आज कल सोशल मीडिया कौन नहीं चलता, सोशल मीडिया आज के समय में लोगों की हर छोटी-मोटी खुशियों का साथी बन चुका है। वैसे ही भाग्यश्री भी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ हर पल की खबर शेयर करती रहती है। हाल ही में अभिनेत्री ने सोशल मीडिया के जरिए एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने अपनी उम्र को लेकर कुछ बातें लिखी है।

जी हां, एक्ट्रेस भाग्यश्री ने इंस्टाग्राम पर एक और पोस्ट शेयर की इस पोस्ट में वह वर्कआउट ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए भाग्यश्री ने लिखा कि, हां मैं 52 साल की हूं और मुझे इस बात पर गर्व हैं। मैं अपनी उम्र को बड़े ही खूबसूरती से पहनती हूं। मैं खुद को समाज के हिसाब से क्यों ढालूं, जैसा वह हर 50 साल के व्यक्ति को देखना पसंद करते है?

अभिनेत्री ने कहा कि, मैंने अपनी हेल्थ को कायम रखने के लिए शारीरिक और मानसिक तौर पर कड़ी मेहनत की है। जिंदगी में काफी परेशानियां होती है, लेकिन आप उससे कैसे डील करते है ये सब आप पर निर्भर करता है। मैं शुरू से ऐसी नहीं थी, मैंने समय के साथ चीज़ों को सीख है। नीचे गिर कर वापस उठ जाओ, चोट लगे तो उसे ठीक करना सीखो। भाग्यश्री के इस पोस्ट के साथ-साथ उनके लुक को भी लोग काफी पसंद कर रहे है और अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे है। आपको बता दें कि अभिनेत्री अपनी फिटनेस के पोस्ट काफी शेयर करती ही रहती है।

उम्र का अंदाजा लगा पाना है मुश्किल –
एक्ट्रेस भाग्यश्री को देख ककर आप खुद चौक जायेंगे आप यह कह ही नहीं सकते की ये 52 साल की है। भाग्यश्री ने अपने आप को काफी वेल मेन्टेन कर रखा है। जिमिंग, एक्सरसाइज के अलावा अभिनेत्री योग भी करती है। जिसकी वीडियो और फोटोज वे हमेशा अपने फैंस के साथ शेयर करती ही रहती है।
