1 मई को नेटफ्लिक्स पर आने वाली Heeramandi का प्रीमियर रखा गया, जहां सलमान खान भी दिखें। मुंबई में हुए इस इवेंट में तमाम सितारे पहुंचे। लेकिन सलमान खान को देखकर फैंस खुश हुए क्योंकि एक वक्त था जब सलमान और भंसाली के बीच कुछ ठीक नहीं था। सोर्सेस की माने तो फिल्म इशांअल्हाल आने वाली थी जिसमें सलमान और आलिया साथ में काम करने वाले थे लेकिन भंसाली और सलमान का किसी बात पर झगड़ा हो गया और ये फिल्म अटक गई । अब इतने सालों बाद एक बार फिर भंसाली के इवेंट पर सलमान को देखकर फैंस को काफी अच्छा लग रहा है। देखिए वीडियो
Salman Khan पहुंचे Bhansali की वेब सीरीज Heeramandiके प्रीमियर पर तो फैंस हुए खुश
