शिबानी कश्यप एक भारतीय गायिका हैं, जो बॉलीवुड में सक्रिय रूप से काम कर रही हैं। उन्होंने बाथरूम सिंगर नाम के एक रियलिटी सिंगिंग शो को जज किया है। कश्यप ने ऑल इंडिया रेडियो और अमूल इंडिया के AIR FM चैनल की सिग्नेचर ट्यून गाकर प्रसिद्धि हासिल की। शिबानी ज्यादातर सूफी-पश्चिमी मिश्रण में संगीत रचना करती है। 2012 में उन्होने पाकिस्तानी सीरियल का शीर्षक गीत मोहब्बत जय भारत एक गण गया था जो की उर्दू भाषा में था और उस गाने ने काफी प्रसिद्दि भी हासिल की, उन्होंने स्टार प्लस के टी वी शो वीरा से  अपने अभिनय की शुरुआत की। शिबानी कश्यप को 2005 में सैन फ्रांसिस्को में आयोजित संगीत पुरस्कार में  सर्वश्रेष्ठ महिला पॉप गायिका का पुरस्कार से नवाजा भी गया हैं .

 

अभी हाल ही में उन्होने ने अपने साथी गायको के साथ कोरोना यौधयों को समर्पित करते हुए एक उत्साह वर्धक गाना गया हैं।  उसी सिलसिले में उन्होने हमारी प्रतिनिधि ऋचा मिश्रा तिवारी से की खाश बातचीत के कुछ अंश। 

आप अपने आपको किस टाइप की गृहलक्ष्मी मानती है?

मैं अपने आप को एक चुलबुली टाइप की गृह लक्ष्मी मानती हूं। मैं हर चीज़ को एक खूबसूरत नजरिए से देखती हूं।

आप अपनी वर्क लाइफ में खुद को किसी टाइप की गृहलक्ष्मी मानती है? क्या आप वर्क लाइफ में भी चुलबुली है?

 

हां मैं वर्क टाइम में भी चुलबुली ही रहती हूं। मैं अपने काम को काफी ज्यादा इंजॉय करती हूं। मैं बहुत चुलबुली और माइंड फ्री रहती हूं। मैं बहुत मजे लेती हूं। मैं अपने काम को काफी सीरियस होकर करती हूं लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि सिर्फ काम के लिए मैं अलग रहूं, मैं काम करते वक्त भी बहुत इंजॉय करती हूं। बहुत चुलबुली और माइंड फ्री रहती हूं। मैं बहुत मजे लेती हूं।

 

आप अपने हस्बैंड के लिए कैसी गृहलक्ष्मी है और कैसे उनके साथ टाइम स्पेंड करती है?

 

मैं बिलकुल भी टिपिकल गृहलक्ष्मी नहीं हूं। मुझे खाना बनाना भी ज्यादा पसंद नहीं है लेकिन मैं ही कुक को पूरा मेन्यू बना कर देती हूं। लेकिन जो शाम की स्पेशल चाय है वो मैं खुद अपने हाथों से अपने लिए और अपने हस्बेंड के लिए बनती हूं ये शिवानी स्पेशल चाय होती है।  इन दिनों लॉकडाउन में मैं और मेरे हस्बेंड काफी ज्यादा टाइम साथ में स्पेंड कर रहे हैं। मेरे हस्बैंड मेरी बहुत मदद करते हैं।

 

सेलिब्रिटी होने के साथ आप अपने घर के लिए कैसे टाइम निकालती है?

 

मेरी सबसे पहली प्रायोरिटी मेरी फैमिली है। मैं काम के साथ साथ अपनी फैमिली को भी काफी वक्त देती हूं साथ ही मैं अपने घर को भी वक्त देना पसंद करती हूं क्योंकि मुझे घर को साजन बहुत पसंद है। अगर आपके घर का माहौल हैप्पी हो प्यार भरा हो, मजाकिया हो तो है कर आप बहुत अच्छी जिंदगी बिता सकते हो। मैं अपने घर को मंदिर की तरह पूजती हूं। क्योंकि “घर एक मंदिर होता है तो आपको अपने मंदिर की पूजा करना होती है”, इसलिए घर को सुन्दर रखना चाहिए। मैं हमेशा नेगेटिविटी को दूर रखने के लिए अगरबत्ती या फिर कपूर जला कर रखती हूं इससे घर महका हुआ रहता है और नेगेटिविटी दूर रहती है। मैं बहुत हाउस प्राउड हूं। कार प्राउड भी हूं।

 आप अपने फैंस को क्या फैशन फंडा देंगी?

 

मेरा मानना है आज के ज़माने में कम्फर्टेबले कपड़े पहने तो ज्यादा अच्छा है। आजकल का जो मेरा लॉकडाउन का फैशन फंडा है वो कम्फर्टेबले कपड़े पहनना है जैसे कि क्रॉप टॉप, पेंट्स आदि। लेकिन जब मेरा इंटरव्यू हो रहा होता है तो फिर में अच्छे से तैयार होती हूं। साथ ही लाइट मेकअप भी करती हूं क्योंकि कैमरा फेस करना होता है। इसके साथ ही मैं कुछ कॉस्ट्यूम ज्वेलरी पहनना भी पसंद करती हूं।

 

आपकी ब्यूटी टिप्स क्या है?

मेरा मानना है कि होम रेमेडी सबसे बेस्ट होती है। जितना कम पार्लर जाए और जितना कम केमिकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें उतना अच्छा होता है। इससे आपकी नेचुरल ब्यूटी कम हो जाती है। मैं हमेशा होम रेमेडी को ही अपनाती हूं। जैसे पपीता, लेमन, हनी, हल्दी,  बेसन आदि। इससे जो जलौ आता है वो अलग ही बात होती है।

आपका फिटनेस फंडा क्या है ?

मुझे सबसे ज्यादा योगा करना बेहद पसंद है। इससे बॉडी को बहुत लाभ मिलते हैं। योगा से बॉडी फिट रहती है और तंदुरुस्ती रहती है। योगा का सबसे अच्छा जो आसन मुझे लगता है वो है प्राणायाम। ये योगा का सबसे जरुरी सूत्र है। इसके इतने अच्छे बेनिफिट है। ये मैडिटेशन में भी बेहद काम आता है। योगा मेजिकल फिटनेस फंडा है।

View this post on Instagram

A post shared by Grehlakshmi (@grehlakshmi)

 

आप अपना मी टाइम कैसे बिताती है?

मेरा मी टाइम मेरा रियाज़ है। जब में रियाज़ करने बैठती हूं तो वो मेरा मी टाइम होता है। वो ही मेरी पूजा है मेरा मेडिटेशन है। इसके अलावा भी बहुत तरह के मेरे मी टाइम होते है। जैसे लॉकडाउन से पहले में अकेले ही शॉपपिंग के लिए चले जाती थी। साथ ही स्पा भी में जाती थी। ये भी मुझे मी टाइम लगता है क्योंकि ये भी बहुत जरुरी है। ‘

 

 हमारे व्यूवर्स को आप क्या मैसेज देना चाहेंगी?

मेरा मानना है कि आप अपने आप को प्राउड माने की आप एक गृहलक्ष्मी है। आप बिलकुल गर्व से गृहलक्ष्मी का रोल अदा करें। अपने घर को सुन्दर बनाए। अपने किचन को सुन्दर बनाए। अपनी लाइफ को सुन्दर बनाए। क्योंकि जो एक गृहलक्ष्मी की पेहचान होती है वह उसका सुन्दर घर, उनकी अच्छी वेल्यूस होती है। इसलिए आप घर सजाने के साथ साथ खुद भी सुन्दर बनाए। अपनी सुंदरता पर ध्यान दें और हमेशा खुश रहो।

 

 

यह भी पढ़े। 
बॉलीवुड से जुड़े हमारे लेख आपको कैसे लगे? अगर आपको किसी सेलिब्रिटी के बारे में जानना हैं या हमारे कोई लेख आपको पसंद आया हो तो आप अपनी प्रतिक्रियाएं जरूर भेेजें।  हमें ई-मेल कर सकते हैं- editor@grehlakshmi.com