बिग बॉस के 13वें सीजन में नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं, वहीं कंटेस्टेंट भी अपनी निजी जिंदगी को लेकर रोज नए खुलासे कर रहे हैं। कुछ ऐसा ही खुलासा बॉलीवुड एक्ट्रेस कोएना मित्रा ने शो के पांचवे दिन किया है।
दरअसल, शो के 5वें दिन कोएना ने साथी कंटेस्टेंट के साथ अपने बीते रिलेशनशिप और एक्स ब्वॉयफ्रेंड को लेकर खुलकर बात की। कोएना मित्रा ने बताया कि उनका आखिरी रिलेशनशिप अच्छा नहीं रहा था। कोएना के अनुसार वो सात साल पहले एक तुर्की के शख्स के साथ रिलेशनशिप में थीं, पर उनका ये रिश्ता काफी कड़वाहट के साथ खत्म हुआ था। कोएना ने बताया कि उनका एक्स ब्वॉयफ्रेंड उन्हें लेकर काफी पॉजेसिव था और एक बार तो कोएना को उनके घर के ही बाथरूम में बंद कर दिया था ताकि वो बाहर काम पर न जा सकें।

गौरतलब है कि कोएना मित्रा को साकी गर्ल के रूप में भी जाना जाता है, जैसा कि उन्होंने संजय दत्त की फिल्म मुसाफिर में साकी-साकी गाने से खूब सुर्खियां बटोरी थी।
ये भी पढ़े-
