फिल्म: बेल बॉटम

कहां: थिएटर

कब: 19 अगस्त

निर्देशक: रंजीत एम तिवारी

कास्ट: अक्षय कुमार, वाणी कपूर, लारा दत्ता, हुमा कुरैशी, आदिल हुसैन

भाषा: हिंदी

 

सौ सुनार की एक लोहार की यह कहावत तो आपने सुनी ही होगी। वही आप इस कहावत को एक मूवी के तौर पर देख भी सकते हैं। गौरतलब है कि वैश्विक महामारी कोरोनावायरस की दूसरी लहर तो समाप्त हो गई है लेकिन अब तीसरी लहर की आशंका बनी हुई है। जिसके चलते अब राज्य सरकारों ने सिनेमाघर को खोले जाने की अनुमति दे दी है। वही सिनेमाघरों मैं फिल्मों की शुरुआत बेल बॉटम से होने जा रही है। फिल्म की बात की जाए तो बेल बॉटम की कास्टिंग से लेकर कहानी तक सब कुछ बेहद शानदार है।

 

जबरदस्त है कास्टिंग

मूवी बेल बॉटम में आपको आपके पसंदीदा कलाकारों को देखने का मौका मिलेगा। इस फिल्म में बॉलीवुड के जाने-माने कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई है। बता दें कि इस फिल्म में अक्षय कुमार ने मेन रोल प्ले किया है और इनके कानों पर मूवी की जो जिम्मेदारी थी वह इन्होंने बखूबी निभाई है। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार हमेशा ही अपने अभिनय को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। जिसके चलते आप अक्षय बेल बॉटम के लुक को लेकर भी सबकी वाहवाही बटोर रहे हैं।

 

सच्ची घटनाओं पर आधारित

साथिया कहानी की बात की जाए तो आपको बता दें कि बेलबॉटम की कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। इस मूवी में रॉ एजेंट की कहानी बताई गई है। आप एक तरफ से इस एजेंट को हीरो भी कह सकते हैं जिसकी समझदारी और सूझबूझ ने एक प्लेन के नासिर पैसेंजर को बचाया बल्कि उस प्लेन को हाईजैक करने वाले आतंकवादियों को भी पकड़ा।

 

जबरदस्त है लारा दत्ता का रोल

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री लारा दत्ता 90 के दशक में काफी फेमस अभिनेत्री वहीं इसके साथ ही लारा आज भी अपने अभिनय को लेकर काफी सुर्खियों में बनी रहती है। जिसके चलते अब एक बार फिर से लारा दत्ता सुर्खियों का हिस्सा बनी है। मूवी बेल बॉटम में लारा ने जो अभिनय निभाया है वह काबिले तारीफ है। आपको बता दें कि इस मूवी में लारा दत्ता नहीं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है। जोकि काफी सरप्राइज पैकेज साबित हुई है। अभिनेत्री ने भूमिका को बेहद सटीक तरीके से निभाया है और एक बार फिर अपने आप को साबित किया है।

 

नायिका के रूप में वाणी कपूर

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री वानी कपूर ने अभी तक ज्यादा मूवीस तो नहीं की है लेकिन उन्होंने अपनी लोकप्रियता बहुत हासिल की है। जिसके चलते अब बेल बॉटम में वाणी कपूर में अपने आप को एक बेस्ट अभिनेत्री साबित किया है। बता दें कि वाणी कपूर ने इस मूवी में एक नायिका की भूमिका अदा की है। इस मूवी की खासियत वाणी कपूर से ही जुड़ी हुई है। बेल बॉटम में वानी कपूर के चरित्र से जुड़ा एक बेहतरीन ट्विस्ट क्लाइमैक्स आपको देखने के लिए मिलेगा। मूवी का क्लाइमैक्स काफी शानदार और चौका देने वाला है।

 

हुमा को नहीं मिली स्क्रीन स्पेस

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री हुमा कुरैशी हमेशा से ही अपनी एक्टिंग को लेकर चर्चाओं में शुमार रहे हैं। हुमा कुरैशी की एक्टिंग महारानी में जितनी दमदार थी उससे भी ज्यादा कमाल उनकी एक्टिंग बेल बॉटम में है। हुमा कुरैशी हमेशा से ही हर मूवी में अपनी एक अलग पहचान छोड़ जाती हैं और हमेशा यह साबित कर देती हैं कि वह बेस्ट है। लेकिन बेल बॉटम में हुमा कुरैशी को इतना ज्यादा स्क्रीन पर छाने का मौका नहीं मिला लेकिन बावजूद इसके उन्होंने बेल बॉटम में अपनी एक अलग छाप छोड़ दी है।

 

पैसा वसूल फिल्म

कुल मिलाकर बात की जाए तो बात यह है कि बेल बॉटम एंटरटेनमेंट, देशभक्ति और सेलर तीनों का परफेक्ट कॉन्बो है। डायलॉग डिलीवरी से लेकर एक्टिंग तक और एडिटिंग से लेकर क्लाइमैक्स तक इस मूवी में हर एक चीज परफेक्ट है। इसके साथ ही जब फिल्म थिएटर पर रिलीज होती है उसकी बात ही अलग होती है जिसका हम करीब डेढ़ साल से इंतजार कर रहे। वहीं अब इस फिल्म के साथ ही हमारा यह इंतजार भी खत्म हो गया है और आप आराम से समोसे और पॉपकॉर्न के साथ इस फिल्म को थिएटर में इंजॉय कर सकते हैं। साथीश मूवी की सबसे दिलचस्प बात यह है कि इससे सीडी में भी रिलीज किया गया है।

 

 

यह भी पढ़े। 
बॉलीवुड से जुड़े हमारे लेख आपको कैसे लगे? अगर आपको किसी सेलिब्रिटी के बारे में जानना हैं या हमारे कोई लेख आपको पसंद आया हो तो आप अपनी प्रतिक्रियाएं जरूर भेेजें।  हमें ई-मेल कर सकते हैं- editor@grehlakshmi.com