दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी को एक साल होने वाले हैं। दोनों ने पिछले साल यानी 14 नवंबर, 2018 को शादी की थी। शादी के बाद से ही फैंस उनकी गुड न्यूज को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। इसी बीच दीपिका पादुकोण ने रविवार को इंस्टाग्राम पर अपने बचपन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। दीपिका की ये तस्वीरें शेयर करते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। दीपिका के इन तस्वीरों के शेयर करने के बाद फैन्स अंदाजा लगा रहे हैं कि कहीं ये उनकी प्रेग्नेंसी की ओर इशारा तो नहीं है।
View this post on Instagram

post diwali celebrations…💤 #diwali

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

View this post on Instagram

post diwali celebrations…💤 #diwali

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

फोटोज में नन्ही दीपिका लेटी हुईं नजर आ रही हैं। दीपिका ने कैप्शन में लिखा है, ‘दिवाली के बाद का जश्न।’ फैन्स ने तस्वीरों में दीपिका की मासूमियत और उनकी ‘क्यूटनेस’ को सराहा, लेकिन इससे भी ज्यादा लोगों की रुचि इस बात को जानने में रही कि क्या वह कोई ‘अच्छी खबर’ देने वाली हैं।