शादियों का सीजन शुरू हो गया है और इन दिनों एक्सेसरीज को लेकर ब्राइड्स के मन में मन में अलग टेंशन रहती है। आजकल की ब्राइड्स शादि में अपनी एक्सेसरीज को ओरों से हट कर चाहती हैं और सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं। तो अगर आपको भी अपने लिए यूनिक एक्सेसरीज खरीदनी है तो आप बालों की ज्वैलरी पर भी खास ध्यान दें।
अगर अपको अपनी हेयर एक्सेसरीज से एक ट्रेंड सेट करना है तो आपको कुछ अलग ट्राई करना होगा। चलिए आपको 6 ऐसे हेयर एक्सेसरीज के स्टाइल बताते है जिनसे आपका हेयर लुक फैशनेबल लगेगा।
Misho हेयर पिन
यह नए टाइप की हेयर एक्सेसरीज है जो कि बालों में लगाने के बाद काफी खूबसूरत और यूनिक लुक देगी। इसे जुड़े पर लगाया जाता है और इसे लगा कर आपको लगेगा कि जैसे आपने कोई खूबसूरत गजरा लगाया हुआ है।

इयरिंग्स ज्वैलरी
यह ज्वैलरी इयरिंग्स के साथ होती है। कानों के साथ-साथ बालों में भी पहनी जाती है। इस ज्वैलरी का लुक काफी खूबसूरत और रोयल लुक देता है।

Valliyan हेयर क्लिप
यह क्लीप चोकर की तरह दिखती है। लेकिन यह हेडबैंड है जो सिर्फ पैस्टल ड्रेसेस के साथ कैरी की जाए तो ज्यादा जंचती हैं। जैसे कि आप देख सकते हैं कि दीपिका ने इसे कितनी अ्च्छे से कैरी किया हुआ है।

हैवी डिजाइनर मांगटीका
मांगटीका यूं को हर कोई पहनता है लेकिन अगर हैवी डिजाइन वाला मांगटीका पहना जाए तो बात कुछ अलग होगी। जैसी कि आप फोटो में देख सकती हैं कि किस तरह का मांगटीका आपको खरीदना चाहिए।

स्टार स्पाइरल हेयर बन
यह एक्सेसरीज जुड़ा करने के बाद ऊपर से लगाया जाता है। आप अपने लुक को सोबर रखने के लिए यह कैरी कर सकती है।

पर्ल माथा पट्टी
चेहरे को एक मॉडर्न लुक देने के लिए यह ज्वैलरी बेस्ट ऑप्शन है। इस पीस से आपका चेहरा उभर कर नजर आएगा।

यह भी पढ़ें –गर्मी और धूप से अपने बालों को कैसे बचाएं
आपको हमारे ब्यूटी टिप्स कैसे लगे? अपनी प्रतिक्रियाएं हमें जरूर भेजें। ब्यूटी-मेकअप से जुड़े टिप्स भी आप हमें ई-मेल कर सकते हैं-editor@grehlakshmi.com
