हाल ही में एकता कपूर के 17 साल पुराने और टीवी के सबसे लोकप्रिय शोज़ में से एक कसौटी ज़िन्दगी की का प्रोमो लॉन्च हुआ है। अगर आपने पुराना कसौटी ज़िन्दगी की देखा है, तो ये प्रोमो देखते ही आपकी यादें ताज़ा हो जाएंगी। इस बार शो में प्रेरणा का किरदार एरिका फर्नानडिस निभा रही हैं और ऐसी चर्चाएं हैं कि उन्होंने इस शो की शूटिंग शुरू भी कर दी है।एरिका फर्नांडीज कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ शो की लोकप्रिय स्टार हैं। ऐसे में प्रेरणा के तौर पर उनको देखना दिलचस्प होगा। इसके प्रोमो में एरिका, प्रेरणा की तरह ब्लैक सूट में नजर आ रही हैं। कसौटी जिंदगी की 2′ टाइटल के साथ यह शो अगस्त से स्टार प्लस पर प्राइम टाइम में टेलीकास्ट किया जाएगा।
The epic saga of love returns. #KasautiiZindagiiKay, Coming Soon only on @StarPlus.@ektaravikapoor @ChloeJFerns pic.twitter.com/V32Y1cAwJ0
— Balaji Telefilms (@BTL_Balaji) July 21, 2018
हालांकि अनुराग बसु का किरदार कौन करेगा, इस पर सस्पेंस बना हुआ है। अभी तक शाहिर शेख, मोहित रैना,वरुन सोबती, शरद मल्होत्रा और अंगद बेदी का नाम सामने आया है। खबर के अनुसार, पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान को ‘कोमोलिका’ का रोल ऑफर किया गया है. मेकर्स हिना खान को कास्ट करने के लिए काफी एक्साईटेड है. इससे पहले ‘कोमोलिका’ का किरदार उर्वशी ढोलकिया ने निभाया था।
टेलीविजन पर डेली शोप की क्वीन कही जाने वाली एकता कपूर अपनी ‘के’ सीरज के सीरियल्स से उन्होंने टीवी की दुनिया की दशा और दिशा ही बदल दी। ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कहानी घर घर की’ और ‘कसौटी जिंदगी की’ में एकता कपूर ने न सिर्फ टीवी की दुनिया में संस्कारी बहुओं के किरदार को जिंदा किया है बल्कि स्मृति ईरानी, साक्षी तंवर और श्वेता तिवारी जैसी कलाकारों को घर-घर में फेमस किया है.
17 साल पहले कसौटी जिंदगी की कि प्रेरणा और अनुराग की प्रेम कहानी ने श्वेता तिवारी और रोनित रॅाय को रातों रात स्टार बना दिया था।