ये तस्वीर अमेरिका में फ्लोरिडा के शहर आरलैंडो की है। आरलैंडो पैंथर कंट्री के रूप में विश्व विख्यात है। यहां दुर्लभ फ्लोरिडा पैंथर यानि तेंदुए पाए जाते हैं। तस्वीर में साफ साफ दिख रही सड़क फ्लोरिडा वाइल्ड लाइफ कारिडोर और इस नई रेसिडेंट सोसायटी को अलग करती है। सन् 1970 तक फ्लोरिडा पैंथर की संख्या 30 तक पहुंच गई थी लेकिन अब 200 तक है। यहां हर साल 25 तेंदुओं की सड़क हादसे में मौत हो जाती है। नेशनल जियोग्राफिक सोसायटी यहां संरक्षण अभियान चला रही है।
अमेरिका की पैंथर कंट्री में बढ़ी तेंदुओं की संख्या
