स्टार प्लस पर आने वाले धारावहिक ये रिश्ता क्या कहलाता है को छोटे पर्दे पर 10 साल हो चुके हैं। यह शो दर्शकों का काफी समय से फेवरेट भी रहा है। इस बीच इसमें कई चेहरे गए तो कई नये चेहरे आए भी हैं। हाल हीं में शो में नायरा की सास का किरदार निभाने वाली पारुल चौहान ने शो को अलविदा कहा था।

अब जल्द ही ये इस शो का ट्रैक लीप की तरफ बढ़ रहा है| हालाँकि शो के आने वाले ट्रैक की वजह से इस शो में काम कर रहे कलाकारों का इंट्रेस्ट खत्म होता हुआ नज़र आ रहा है| अब देखिये ना पारुल चौहान के बाद जल्द ही इस शो को एक और एक्ट्रेस छोड़ चुकी है|

आपको बता दें ये रिश्ता में ‘गायू’ की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस देबलीना चटर्जी ने अब इस शो को अलविदा कह दिया है| इसकी वजह ये है कि वो अपने करियर के इस मोड़ पर एक मां की भूमिका नहीं निभाना चाहती थी|
