दरअसल, फिल्म में दीपिका के सीन्स इंडियन फैन्स के उम्मीद से काफी कम हैं। ट्रेलर में दीपिका मात्र तीन जगह दिखाई दी हैं और उनका एक भी डायलॉग नहीं है। हालांकि जिस भी सीन्स में दीपिका दीखी हैं उनमें वो अच्छी दिख रही हैं। 

देखिए फिल्म का ट्रेलर-

YouTube video

 

हालांकि इस बात से दीपिका को कुछ खास फर्क नहीं पड़ा है और एक न्यूज चैनल के दिए अपने इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि इस फिल्म को लेकर वो काफी उत्साहित हैं और इस ट्रेलर के बाद अभी और बहुत कुछ आना बाकी है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

बता दें कि प्रियंका चोपड़ा के अमेरिकन टीवी शो ‘क्वांटिको’ के पहले बॉलीवुड से जो लोग भी हॉलीवुड फिल्मों में जुड़े उन्हें इतने अहम किरदार निभाने का मौका नहीं मिला था। जबकि प्रियंका ‘क्वांटिको’ में मुख्य किरदार कर चुकी हैं । अब प्रियंका के बाद दीपिका से भी देश में इसी तरह के किरदार की उम्मीदें हैं।

एक्सएक्सएक्स के ट्रेलर में दीपिका की सिर्फ पलक झपकाने भर की झलक के बाद दीपिका ने फैन्स के लिए खुद अपनी एक वीडियो डाली है।

 

#behindthescenes #fun #leadingman #serenaunger #xXxTheMovie #ReturnOfXanderCage 😎 @vindiesel

A video posted by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on Jul 27, 2016 at 9:58pm PDT



 

 

 ये भी पढ़ें-

सुरेश रैना के घर आई लक्ष्मी

इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए है एक खुशखबरी 

अनुष्का के लिए विराट ने फैन्स को लगाई फटकार

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।